नोएडा सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन का नाम ‘रेनबो स्टेशन’ करने का फैसला, ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए समर्पित

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन बड़ी पहल करने जा रहा है। एनएमआरसी ने सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन का नाम ‘रेनबो स्टेशन’ करने का फैसला किया है। एनएमआरसी की मैनेजिंग डायरेक्टर रितु माहेश्वरी ने जानकारी दी

सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन को ट्रांसजेंडर समुदाय को समर्पित करने के फैसले पर रितु माहेश्वरी ने बताया, “मेट्रो स्टेशन के नाम के लिए कई सामाजिक संगठनों से राय मांगी गई थी। जिसके बाद संगठनों ने आगे आकर अपनी राय से संस्था को अवगत कराया।”

रितु माहेश्वरी के मुताबिक एकमत से सामाजिक संगठनों ने सेक्टर 50 के मेट्रो स्टेशन को “रेनबो स्टेशन” करने का सुझाव दिया।

उन्होंने बताया कि ट्रांसजेन्डर समुदाय को समाज में मान सम्मान दिलाने के इरादे से ये पहल की गई है और इसके जरिए सेक्टर 50 स्थित मेट्रो स्टेशन को उनके नाम समर्पित किया गया है।

उन्होंने ट्रांसजेंडर समुदाय के कल्याण के लिए एनएमआरसी के उठाए जा रहे अन्य कदमों के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन पर ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को रोजगार देने की भी व्यवस्था की जा रही है। इस समुदाय के लोगों को समाज में समानता का अधिकार दिलाने के लिए एनएमआरसी और कई प्रकार के उपाय कर रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.