गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी ने शुरू की नई पहल, वादी दिवस का किया शुभारंभ

ROHIT SHARMA / JITENDER PAL

Galgotias Ad

गौतमबुद्ध नगर  :– जिला गौतमबुद्ध नगर में एसएसपी वैभव कृष्ण ने आज से एक नई पहल शुरू की है | ग्रेटर नोएडा में आज “वादी दिवस” मनाया गया | आखिर आप सोच रहे होंगे की वादी दिवस है क्या ? आपको बता दे की हर किसी थाने में कोई घटना हो जाती है, साथ ही घटना संबंध में मुकदमा दर्ज है | वही इस मामले में पुलिस द्वारा जाँच की जा रही है, लेकिन उस समस्या का कोई निस्तारण नहीं निकला है | जिसको लेकर शिकयतकर्ता थाने के चककर कट रहा है, फिर भी उसको अपने मुकदमे के बारे में जानकारी नहीं मिल रही है | जिसके कारण शिकयतकर्ता की उम्मीद टूट जाती है | वही इस मामले में वादी दिवस का शुभारंभ किया गया है | जिससे पुलिस पर वादी का भरोसा बना रहे | साथ ही वादी दिवस पर अपने मुकदमे के बारे में पूछ सकता है |



जिला गौतमबुद्धनगर के एसएसपी ने बताया की आज से “वादी दिवस” का शुभारम्भ किया जा रहा है , जो कि प्रत्येक सप्ताह के बुधवार को नगर क्षेत्र के किसी भी सर्किल के थाने पर तथा शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्र के किसी भी सर्किल के थाने पर समय 12ः00 से 14ः00 बजे तक आयोजित किया जायेगा । यदि किसी “वादी दिवस” पर कोई सार्वजनिक अवकाश/कानून व्यवस्था अथवा किसी अन्य कारण से सम्भव नही हो पाता है तो अगले दिवस “वादी दिवस” का आयोजन किया जायेगा |

जनता से सम्बन्धित थानों पर भेजे जाने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों के मामले।
हत्या, लूट (सभी प्रकार की स्नैंचिगं, कैश लूट, ज्वैलरी, वाहन लूट आदि), संवेदनशील चोरी/नकबजनी (5लाख से अधिक धनराशि की चोरी/नकबजनी) से सम्बन्धित मामले।

बरामदगी को शेष अपह्त/अपह्ता से सम्बन्धित धारा 363/364/365 आई पी सी के अभियोगों से सम्बन्धित मामले।

महिला सम्बन्धित अपराधों की विवेचना जो कि 3 माह से अधिक समय से विवेचनाधीन है से सम्बन्धित मामले।

शरीर सम्बन्धित अपराधों (धारा 307/324/325/304/306 आई पी सी) की 3 माह से अधिक समय से लम्बित मामले।

धोखाधडी सम्बन्धित अपराधों (धारा 406/420/467/468/471 आई पी सी) की 3 माह से अधिक समय से लम्बित मामले।

साथ ही उनका कहना है की “वादी दिवस” में वादी/आवेदको को तथा उनके प्रकरणों से सम्बन्धित विवेचक/जाॅचकर्ता अधिकारी को थाने पर बुलाकर समीक्षा की जायेगी। “वादी दिवस” में वादी/आवेदकों को तथा उनके प्रकरणों से सम्बन्धित विवेचक/जाॅचकर्ता अधिकारियों को उपस्थित कराने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रभारी निरीक्षक/थाना प्रभारी की होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.