नॉएडा के बच्चों ने दसवीं की परीक्षा में भी गाड़े झंडे, आल इंडिया में मिली दूसरी रैंक

Galgotias Ad

नॉएडा : 16 लाख विद्यार्थियों का आज इंतजार खत्म हो गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज मंगलवार को लगभग 1 बजे के आसपास दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। आपको बता दें इस बार सीबीएससी CLASS 10th में 86.7 स्‍टूडेंट पास हुए हैं और चार स्‍टूडेंट टॉपर है। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद से छात्र व अभिभावकों ने सीबीएसई की अधिकृत वेबसाइट या गूगल के जरिये परिणाम देखना शुरू कर दिया है। सीबीएसई ने इस वर्ष आठ साल बाद 10वीं के छात्रों के लिए बोर्ड अनिवार्य किया था। सीबीएसई की 2018 की (10वीं व 12वीं में संयुक्त रूप) बोर्ड परीक्षाओं में दुनिया भर से 28 लाख से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया था। इस बार क्लास दसवीं में गुड़गांव के प्रखर मित्तल, यूपी शामली की नंदिनी गर्ग, कोच्चि की श्रीलक्ष्मी, बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल टॉपर इस वर्ष के रहे हैं। अगर बात करे गौतमबुद्ध नगर जनपद की तो एमिटी स्कूल के बच्चो ने एक बार नॉएडा का नाम रोशन किया है। एमिटी स्कूल के दो बच्चे अंशिका गुप्ता व् अंचित जैन ने 498 नंबर लाकर टॉपर रहे है , तो वही नॉएडा के बाल भारती स्कूल ,विश्व भारती , सम्मरविले स्कूल के बच्चे 497 अंक लाकर थर्ड पोजीशन पर नॉएडा का नाम रोशन किया है। आपको बता दे की पिछले साल एमिटी स्कूल सीबीएससी बोर्ड में टॉपर किया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.