फ्लैट बायर्स की समस्या-समाधान की एक और कोशिश, प्रसाशन से मांगी गई रिपोर्ट

Galgotias Ad

नॉएडा : उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही बायर्स की समस्या को खत्म करने के लिए एक बार फिर बिल्डरों को मौका देने जा रही है जिससे रुके हुए प्रोजेक्ट को बिल्डर जल्द से जल्द तैयार करके बायर्स को फ्लैट्स दे सके। अब जनपद में प्रशासन ऐसे बिल्डरों की तलाश कर रही रही है जिनका प्रोजेक्ट किसी कारण से लंबित पड़ा हुआ है और जो बिल्डर बायर्स को घर बनाकर देना चाहता है। प्रशासन ऐसे बिल्डरों की सूचि बनाकर जल्द ही शासन को भेजेगा। अभी कुछ दिन पहले बिल्डर्स व् मंत्रियो के समितियों के बैठक की गयी थी जिसमे निर्णय लिया गया की यह शासन स्तर पर तय किया जायेगें की इन बिल्डरों को राहत मिलती है या कानूनी कारवाई की जाती है।

अभी तक मंत्रियो के द्वारा बायर्स के हित में काई बार निर्णय लिए जा चुके है , लेकिन जो भी फैसले हुए वो बायर्स के विपरीत ही हुए है। लिहाजा अब मत्रियो द्वारा ऐसे बिल्डरों का राहत देने का मन बना चुके है जिनका काम किसी कारण वश रुक गया है और वो काम करना चाहते है और बायर्स को फ्लैट्स देने का मन बना चुके है। इन बिल्डरों की रिपोर्ट तैयार की रही है। जो शासन के पास भेजी जाएगी। साथ ही ऐसे बिल्डरों के खिलाफ भी कानूनी कारवाई होगी जो बायर्स का पैसा गबन कर चुके है , बता दे की जनपद में तक़रीबन 80 हज़ार फ्लैट्स बायर्स को देने है लेकिन अभी तक महज 20 हज़ार फ्लैट्स ही मिल पाए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.