नोएडा : फर्जी आईडी बनाकर बैंकों से करोड़ों रुपये ठगने वाला ‘नटवरलाल’ गिरफ्तार
ROHIT SHARMA
नोएडा :– बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देकर उनकी आईडी पर फोटोशॉप से फोटो बदलकर एटीएम, क्रेडिट, आधार, पैन कार्ड बनाकर उनके नाम व पते पर बैंकों, फाइनैंस स्कीमों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को नोएडा पुलिस ने दबोचा है। आपको बता दे की ठग पिछले करीब 10 साल से बेरोजगार पीड़ितों के नाम से क्रेडिट कार्ड से अब तक लाखों की शॉपिंग भी कर चुका है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अमेरिकन एक्सप्रेस कंपनी में करीब 9 माह तक जॉब किया था और नौकरी कार्ड बनाने की काफी जानकारी जुटा ली थी, जिसके बाद उसे यह आइडिया आया। पूछताछ में उसने करीब 30 वारदातें कबूल की हैं। आरोपी के पास से दर्जनों कार्ड, चेकबुक, 1 लैपटाप व 4 कारें बरामद हुईं हैं।
मुखबिरी के आधार पर रूपबास गांव के पास एनटीपीसी कट के पास कार सवार 4 टावर बी सुपरटेक ईको विलेज बिसरख निवासी राजेश शर्मा को दबोच लिया। उस पर आरोप था कि राजेश बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देकर उनसे 20 हजार रुपये लेता है।
इसके बाद उनकी आईडी पर हेरफेर करके उनके नाम पर क्रेडिट कार्ड, फाइनैंस स्कीम सहित कई फ्रॉड करता है। इसके साथ एक आरोपी और रहता है , हालांकि उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
खासबात यह है की आरोपी राजेश ने अमेरिकन एक्सप्रेस कंपनी में 9 माह नौकरी करके कार्ड बनाने की जानकारी जुटाई थी। नौकरी छोड़ने के बाद वह स्पॉर्ट टूर्नमेंट खिलाने के युवा को बुलाकर अपने जाल में फंसाने में माहिर था। उसने कबूल किया कि वह 2009 से नोएडा क्षेत्र में हेरफेर कर रहा था , इसी आरोप में पहले भी वह 20 माह जेल में रहा था , लेकिन जेल से आने के बाद उसने यही धंधा फिर शुरू किया।