एस्को मॉडल के तहत टाटा प्रोजेक्ट्स लगाएगा नॉएडा की सड़कों पर एलईडी लाइट्स, प्राधिकरण के साथ साइन हुआ एमओयू
PHOTO/VIDEO- JITENDER PAL- TEN NEWS (13/04/18)
STORY BY – ROHIT SHARMA
उत्तर प्रदेश का शो विंडो कहे जाने वाले नोएडा अब भारत देश का दूसरा एलईडी से जगमाताता हुआ शहर बनने वाला है | आपको बता दें की फिलहाल सिर्फ पुणे ही भारत देश का एक ऐसा पहला शहर है जिसमे सभी सड़को पर एलईडी लाइट लगी हुई थी | अब जल्द ही ऐसी एलईडी लाइट की जगमगाहट नोएडा के निवासियों को भी देखने को मिलेगी | दरअसल प्रधानमंत्री ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम के तहत नोएडा की सभी स्ट्रीट लाइट को बदलने का काम मई से शुरू किया जाएगा | वहीँ पहले की बात करे तो अभी तक प्राधिकरण खुद के पैसे खर्च करके ही कार्य को पूरा करवाता था, लेकिन यह पहला मौका होगा जब नोएडा प्राधिकरण टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के साथ मिल कर एस्को मॉडल के अंतर्गत सभी 74000 करोड़ बिजली के बल्बों को एनर्जी एफिशिएंट एलईडी लाइट से बदला जाएगा।
इसके लिए प्राधिकरण और टाटा कंपनी के बीच आज नॉएडा प्राधिकरण के ऑफिस में एमओयू साइन हुआ है | जिसमे ये कंपनी सात साल तक मेंटेनेंस का काम भी करेगी, इसमें लाइट खराब होने से लेकर उसकी रखरखाव की सम्पूर्ण जिम्मेदारी टाटा की ही होगी | वही टाटा कंपनी नोएडा शहर में एक साल के अंदर एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने का काम पूरा करेगी |
इस मामले में नोएडा प्राधिकरण के चैयरमेन अलोक टंडन का कहना है की नोएडा की सड़कों पर एलईडी लाइट लगाने का प्रोजेक्ट मई में शुरू होगा , जल्द ही एलईडी लाइट नोएडा की सड़कों पर यहाँ के निवासियों को देखने को मिलेगी | उन्होंने बताया की इस योजना से शहर वासियों और प्राधिकरण दोनों को लाभ होगा , नोएडा देश का ऐसा दूसरा शहर बनेगा जो एलईडी से रोशन होगा अभी तक सिर्फ पुणे में यह सुविधा मिल रही है। साथ ही उनका कहना है की इस प्रोजेक्ट में एनर्जी ऑडिट करने के लिए आईआईटी रुड़की को दिया गया है | यह गौरव की बात है नोएडा की सफलता के बाद इस प्रोजेक्ट को प्रदेश के दूसरे शहरों में भी लागू किया जा सकता है |
नॉएडा प्राधिकरण के द्वारा अपनाए गए इस मॉडल के बाद अब पैसे की बड़ी बचत होगी साथ ही लंबे समय तक मेंटेनेंस का खर्चा भी बचेगा | एलईडी लाइट लगने के बाद प्राधिकरण को करीब 56% बिजली के बिल में बचत होगी जिसके तहत इन लाइट्स का खर्चा निकला जाएगा।
वही टाटा कंपनी के सीनियर मैनेजर अनमोल निसाल का कहना है की नोएडा शहर के अंदर 74 हज़ार अंदर एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने का काम प्राधिकरण द्धारा दिया गया है और यह प्रोजेक्ट टाटा कंपनी एक साल के अंदर पूरा कर लेगी |