NOIDA VILLAGERS ATTACKED TEHSILDAR , LEKHPAL ON DUTY FOR LAND MEASUREMENT

NOIDA ROHIT SHARMA

एनजीटी के आदेश की गौतम बुध नगर में खुले आम दजिया उड़ाई जा रही है। … आप को बता दे की नॉएडा के सेक्टर 135 एक्सप्रेस वे थाना इलाके में तहसीलदार और लेखपाल की खनन माफिया ने जमकर  की पिटाई । .. दरसल कल दादरी तहसील में बैठने वाले पी एन मौर्या तहसीलदार और लेखपाल , ड्राइवर के साथ एक्सप्रेस वे से सटे असगरपुर गांव में जमीन की पैमाइश पर जा रहे थे तभी रेत से भरा हुआ ट्रक जा रहा था तभी इन् अधिकारियो ने डंपर को रोकना चाह लेकिन डंपर ने नही रोका। .. जैसे ही ये अधिकारी गांव के अंदर जाते है तभी खनन माफिया ने तहसीलदार और खेलपाल की जमकर पिटाई करी। ..  जिसकी शिकायत तहसीलदार ने नॉएडा के सेक्टर 135 एक्सप्रेस वे थाने में दी है। .. एक तरफ नॉएडा प्रसाशन एनजीटी के आदेशो को मनाने के लिए कार्यवाही की जा रही है वही दूसरी तरफ खननं माफिया बिना किसी की पर्वा करे खुले आम खनन का काम कर रहे है। मामला कल शाम का है जब दादरी तहसील के तहसीलदार पी एन मौर्या और लेखपाल,  ड्राइवर असगरपुर गांव में जमीन की पैमाइश के लिये गांव के अंदर जा रहे थे तभी अवैध रूप से भरा हुआ ट्रक निकल रहा था। .. रोकने पर डंपर चालक ने वहाँ से भाग निकला जिसके बाद अवैध खनन करने वालो की तहसीलदार ओर लेखपाल के गांव में आने की जानकारी मिलती जिसको लेकर खनन माफिया ने गाड़ी को रोक कर मारपीट करते है जिसमे लेखपाल और तहसीलदार के गंभीर चोट आ जाती है। .. घटना की जानकारी मिलने के बाद मोके पर पहुची एक्सप्रेस वे थाना पुलिस ने एक नामदर्ज और 6 अज्ञात लोगो के खिलाफ अवैध खनन और मारपीट करने की धारा में मुकदमा दर्ज कार्यवाही सुरु कर दी है। .. वही घायल 3 लोगो को  प्राथमिक उपचार करा कर घर चले गए। .. वही नॉएडा पुलिस के अधिकारियो की माने तो पीड़ित अधिकारियो की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कार्यवाही की जा रही है। … बड़ा सवाल ये खड़ा होता है तमाम पाबंदी के बाद भी खननं माफिया खुले आम अवेध खनन कर रहे है क्या नॉएडा पुलिस कर्मी ही साठघाट से इस गोरख धंधे को करा रहे है।

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=9uM9WWF59m8&w=560&h=315]


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.