NOIDA WOMAN DIES , CREMATION DELAYED AS BANK MANAGER REFUSED CASH

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

नोटबंदी के चलते आम आदमी बेहद ही परेशान है कही किसी की मौत हो रही है तो कही बीमार शख्स अपने इलाज को तड़प रहा है ,ऐसा ही कुछ हुआ नॉएडा में भी जहाँ एक कैंसर पीड़ित महिला की मौत हो गयी और उसके अंतिम संस्कार को पैसे ना होने के चलते महिला का परिवार परेशान है वहीँ बैंक ने दो दिन से परिवार को परेशान कर रखा है और उनके अकाउंट में जमा पैसे नहीं निकाल के दे रहा है जिसकी वजह से ये परिवार महिला का अंतिम संस्कार नहीं कर पा रहा है,ऐसे में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर ने पीड़ित परिवार को 2500 रूपये की मदद की. ये है तस्वीर का नॉएडा में सेक्टर 9 में रहने वाली 70 साल की फूलमती जिनका पिछले छ महीने से कैंसर का इलाज चल रहा था लेकिन सोमवार को इलाज वे दौरान ही फूलमती की मौत हो गयी ,फूलमती की मौत से परिवार में दुःख फैल ही गया लेकिन केंद्र सरकार द्वारा नोटबंदी के फैसले ने इस परिवार के दुःख को और बढ़ा दिया ,दरअसल जब परिवार के लोग अंतिम संस्कार के लिए पैसे लेने सेक्टर 9 स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया गए तो बैंक कर्मियों ने बैंक में पैसे ना होने की बात कहते हुए पैसे देने से इंकार कर दिया घर वालो की माने तो उनके अकाउंट में पैसे भी है लेकिन बैंक से पैसे नहीं दिए जाने की वजह से वो का अंतिम संस्कार नहीं कर पा रहे हैं और का शव दो दिन से घर में ही पड़ा हुआ है  जहाँ एक तरह आम आदमी को परेशानी ना हो इसलिए केंद्र सरकार नयी नयी गाइडलाइंस दे रही है वहीँ बैंक कर्मियों के इस तरह के गैर जिम्मेदाराना रवैये से एक परिवार दो दिन से अपने दूर जा चुके परिजन का अंतिम संस्कार  करने के लिए तरस रहे है,हालाँकि ऐसे में परिवार के लिए भगवान बन कर आये स्थानीय चौकी इंचार्ज जिन्होंने परेशान घर वालो को 2500 रूपये देकर मदद की ,लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या ऐसे बैंक के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जानी चाहिए।

 

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=5WDT-OtZCgU&w=560&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.