नॉएडा प्राधिकरण के अस्थायी कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, वेतन ना मिलने पर फूटा गुस्सा
PHOTO/VIDEO/STORY- JITENDER PAL- TEN NEWS ( 15/03/18)
नोएडा : अस्थाई कर्मचारियों की समस्याओ का समाधान होने का नाम नहीं ले रहा है आये दिन अस्थाई कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर प्राधिकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते है लेकिन प्राधिकरण के इनकी आवाज़ को अनसुना कर देता है। आज भी अस्थाई कर्मचारियों ने नोएडा स्टेडियम में प्राधिकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, इस विरोध प्रदर्शन में प्राधिकरण के अस्थाई कर्मचारी लगभग 45 सौ कर्मचारियों ने भाग लिया। कर्मचारियों ने बताया की उन्हें पिछले 3 महीने से प्राधिकरण ने सैलरी रोकी हुई है , वह जल्द से जल्द प्राधिकरण मुहैया कराए साथ ही कर्मचारियों ने वेतन के साथ साथ अन्य मांगो के बारे में भी बताया जो आज तक प्राधिकरण ने केवल आश्वासन ही दिया है , जैसे की (1)माह जुलाई 2017 तथा जनवरी 2018 से वंचित वेतन वृद्धि की जाए
(2 ) अक्टूबर 2017 से कर्मचारियों का SI और PF के नाम पर हर महीने वेतन काटा जा रहा है कर्मचारियों को चिकित्सक काट दिया जाए । (3 ) क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त द्वारा धनराशि को जल्दी से जल्दी कर्मचारियों को दी जाए (4 ) अस्थाई कर्मचारियों की भांति अस्थाई कर्मचारियों की अंत्येष्टि के लिए धनराशि 30 हजार रूपये लागू किया जाए (5 ) 58 वर्ष पूर्ण कर चुके कर्मचारियों को आर्थिक सहायता राशि एवं इसके आश्रित को नौकरी दिलाने हेतु संबंधित अधिकारियों को लिखित आदेश जारी करने की कृपा करें । प्राधिकरण इन मांगो पर कन्नी काट जाता है।
नोएडा प्राधिकरण क्या स्थाई कर्मचारी लगभग 40 सालों से काम कर रही है लेकिन नहीं इन्हें PF दिया जाता है और ना ही यह साइट दिया जाता है.