बंद लिफ्ट से इलाज में देरी के कारण हुई बुजुर्ग की मौत, युनिहोमे निवासियों का थाने पर प्रदर्शन !
ROHIT SHARMA / JITENDER SHARMA
NOIDA : नोएडा के सेक्टर 117 में स्थित यूनीहोम्स सोसाइटी के निवासियों में काफी रोष है | जिसको लेकर आज यूनीहोम्स सोसाइटी के निवासियों ने यूनीहोम्स बिल्डर के खिलाफ पुलिस को शिकायत पत्र दिया | दरसल नोएडा के सेक्टर-117 स्थित यूनीहोम्स सोसायटी में 76 वर्षीय बुजुर्ग को लिफ्ट बंद होने की वजह से पांचवीं मंजिल से नीचे नहीं उतारा जा सका, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। आपको बता दे की करीब डेढ़ घंटे की जद्दोजहद के बाद नीचे उतारकर जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो अस्पताल पहुंचते ही उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बिजली न होने की वजह से इस सोसायटी में कई घंटे से लिफ्ट बंद पड़ी थी।
वही इस मामले में यूनीहोम्स सोसाइटी के निवासियों का कहना है की बिल्डर हमसे मैंटेनस के नाम पर वूसली करता है लेकिन सुविधा के नाम पर यूनीहोम्स सोसाइटी में कुछ नहीं है | जिसको लेकर आज यूनीहोम्स सोसाइटी के निवासियों ने थाना 49 में प्रदर्शन भी किया | साथ ही उनका कहना है की यूनीहोम्स सोसाइटी के मालिकों से काफी शिकायते करी ,लेकिन उसने आज तक कोई भी कदम नहीं उठाया | जिससे यूनीहोम्स सोसायटी में 76 वर्षीय बुजुर्ग को लिफ्ट बंद होने की वजह से पांचवीं मंजिल से नीचे नहीं उतारा जा सका, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। वही इस मामले में पुलिस यूनीहोम्स सोसाइटी के बिल्डर के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कह रहा है |