नोवरा एवं फोर्टिस द्वारा लगाया हेल्थ कैंप, 12 गाँवों के लोगों ने उठाया फ़ायदा

Galgotias Ad
नॉएडा – नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन (नोवरा ) एवं फोर्टिस अस्पताल, नॉएडा द्वारा आज यहाँ शाहपुर गाँव,सेक्टर 128 में एक मुफ्त जांच शिविर लगाया गया, जिसमें तकरीबन 12 गाँवों के लोगों ने  हिस्सा लिया, इस दौरान अस्पताल की तरफ से ह्रदय, हड्डियों, ई सी जी , ब्लड प्रेशर , शुगर आदि की जांच की गई , जिसके बाद विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा जांच की गई, इनमें महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आराधना, न्यूरो सर्जन  डॉक्टर ए पी सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजीव आदि उपस्थित रहे, इसके आलावा सामान्य रोगों की जांच भी की गई, बदलते मौसम के कारण होने वाली बिमारियों  की वजह से भी जांच करवाने वाले लोगों में उत्साह रहा, इस दौरान वृद्ध, महिलाओं एवं बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर अपनी अपनी जांच करवाई। शाहपुर, रोहिल्लापुर  गढ़ी, छपरौली , छलेरा, रायपुर, असगरपुर, बरोला, सलारपुर, बख्तावरपुर एवं बाजिदपुर गाँव समेत शहरी लोगों ने भी इस केम्प में जांच करवाई।
नोवरा अध्यक्ष श्री रंजन तोमर ने संवाददाताओं को बताया के नोवरा का प्रयास है के ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक कार्य के साथ साथ उन्हें स्वस्थ भी रखा जाए, देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ भारत के सपने को साकार करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों का भी स्वस्थ रहना ज़रूरी है, फोर्टिस अस्पताल द्वारा इस प्रकार के पुनीत कार्य करने के लिए नोवरा ने उनका आभार व्यक्त किया, फोर्टिस की तरफ से  श्री विजय प्रताप सिंह ने कहा के नोवरा के साथ मिलकर वह आगे भी इसी प्रकार के मुफ्त केम्प लगाते रहेंगे।
इस दौरान संस्था के संरक्षक श्री अजीत तोमर बजरंगी , विशेष रूप से आये फोनरवा सचिव  पवन यादव, पुष्कर चौहान, श्रीपाल चौहान , बसपा नेता लालसिंह गौतम, राकेश चौहान, ज्ञान पंडितजी, जय चौधरी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
नोवरा की ओर से उपाध्यक्ष श्री अजय चौहान, महासचिव पुनीत राणा, कोषाध्यक्ष अलोक मेहता, सदस्य मनीष राणा एवं गौरव चौहान आदि ने अपना योगदान देकर इस कार्य को सफल बनाया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.