लोएड लो कालेज, ग्रेटर नोएडा में नवोदित का हुआ आयोजन
जिसमें रंगोली ,चित्रकला ,डांसिग ,वाद विवाद ,साइंस मॉडल जैसे अनेक प्रतियोगिताए शामिल है । वही दो महीनों से सेवा प्रकल्पों पर बच्चों को प्रशिक्षण दे रही श्रीप्रकाश पाठक ने कहा कि यह एक ऐसा मंच है कि जहां सेवा के साथ संस्कार का भी समावेश हो जाता है । हम जैसे लगभग 100 वॉलेंटियर सेवा बस्तियों में जाकर इन बच्चों के बीच काम किया है । और इस काम के लिए यूथ फ़ॉर सेवा ने हम सब को मौका दिया है ।