‘प्रधानमंत्री का ध्यान यूक्रेन में फंसे छात्रों को लाने से ज्यादा अपनी छवि चमकाने पर है’ : NSUI

टेन न्यूज़ नेटवर्क

Galgotias Ad

नई दिल्ली (02/03/22): यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे कर्नाटका निवासी नवीन शेखरप्पा कि कल रूस द्वारा की जा रही शैलिंग से मृत्यु होने के बाद सोशल मीडिया पर देशभर से आक्रोश व सरकार की विफलता पर बोला लिखा जा रहा है। कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने बुधवार को सरकार की विफलता के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन का आह्वान किया, दिल्ली एनएसयूआई के अध्यक्ष कुणाल सेहरावत ने शास्त्री भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारी एनएसयूआई के छात्रों को पुलिस गिरफ्तार कर मंदिर मार्ग पुलिस थाना ले गई। एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव वह दिल्ली प्रदेश के प्रभारी नीतीश गॉड ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि नवीन की मृत्यु के लिए प्रधानमंत्री व सरकार जिम्मेदार हैं, जब यह छात्र विभिन्न माध्यमों से सरकार तक पहुंचकर मदद की गुहार कर रहे थे तब सरकार के मुखिया व मंत्री चुनाव प्रचार में व्यस्त थे किसी ने इन छात्रों की सुध नहीं ली, और जब हालात बिगड़ी व सोशल मीडिया पर छात्रों की मदद के वीडियो वायरल हुए तो सरकार ने उनकी मदद करने से ज्यादा अपनी उर्जा छवि बचाने व खबरों को दबाने में लगाई, जिन गिने-चुने छात्रों को सरकार लाइक उसका श्रेय लेने वह ढोल पीटने मैं सरकार की दिलचस्पी ज्यादा थी।

दिल्ली एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल सेहरावत ने प्रधानमंत्री से सार्वजनिक तौर पर देश से माफी मांगने की बात कही, उन्होंने कहा कि ऐसे अनगिनत वीडियो यूक्रेन के छात्रों के देखे जा सकते हैं जिसमें यह छात्र मदद मांगते हुए बता रहे हैं कि यूक्रेन व आसपास के देशों की भारतीय एंबेसी से संपर्क नहीं किया जा रहा है, सरकार ने सोचा कि एडवाइजरी जारी कर उसने अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली है पर चुनाव प्रचार में व्यस्त प्रधानमंत्री को सब कुछ छोड़ छाड़ कर सबसे पहली प्राथमिकता हर एक भारतीय नागरिक को यूक्रेन से वापस लाने की होनी चाहिए थी, जितनी गिने चुने विमान यूक्रेन से लाए गए उनमें छात्रों की पूरी संख्या देखी जा सकती है जिससे यह स्पष्ट है कि काफी छात्र अभी भी लौटना चाहते हैं सोशल मीडिया पर भी ऐसे छात्र अपील करते देखे जा सकते हैं, भारतीय छात्रों पर हो रही बर्बरता और उनकी आज की हालत के लिए प्रधानमंत्री सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं।

कल नवीन की मृत्यु की खबर के बाद एनएसयूआई ने राष्ट्रव्यापी विरोध का आह्वान किया था, मंगलवार रात कोलकाता में एनएसयूआई बंगाल यूनिट ने नवीन की मृत्यु पर कैंडल मार्च निकाल कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, बता दे कि पिछले शुक्रवार ही एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने यूक्रेन मुद्दे पर सरकार को हर संभव मदद की पेशकश की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.