NSUI Students Protest at new Delhi against central gov. in favour of Rohit vamela suicide case.

Video 1 [youtube https://www.youtube.com/watch?v=-PLle7io8zs&w=420&h=315]

video 2 [youtube https://www.youtube.com/watch?v=QnoyMh47LuI&w=420&h=315]

 

रिपोर्ट अनुपम गौतम

कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन एनएसयूआई ने शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में जमकर विरोध प्रदर्शन किया । प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने छात्रों को रोकने की कोशिश की लेकिन छात्र लगातार मानव संसाधन विकास मंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए वहां अड़े रहे। 18 जनवरी को हैदराबाद यूनिर्सिटी के हास्टल में रोहित वेमुला का शव हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटकता मिला था। हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला की आत्म हत्या के बाद देश भर के विश्वविद्यालयों सहित सड़कों पर विरोध जारी है। रोहित को हॉस्टल से निष्कासित कर दिया था। रोहित की आत्महत्या के बाद जो सुसाइड लेटर सामने आया उसमें ये बात सामने आई कि रोहित को कई महीने से स्कॉलरशिप नहीं मिल रही थी और हॉस्टल से निष्कासन के बाद वह बेहद परेशान था। इस मामले के सामने आने के बाद से विपक्षी पार्टियां लगातार केंद सरकार और भारतीय जनता पार्टी को निशाना बना रही हैं और उनकी मांग है कि स्मृति ईरानी और बंडारू दत्तात्रेय इस्तीफा दें। इस बीच दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बसों में भर कर प्रदर्शन स्‍थल से हटाया और साथ ही कुछ छात्राओ को गिरफ्तार भी किया।

Comments are closed.