ग्रेटर नोएडा में हुई पुलिस मुठभेड में एक बदमाश को लगी गोली, दूसरा फरार
Ten News Network
दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में चेकिंग अभियान के दौरान बाइक पर सवार दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस फरार अपराधी की तलाश कर रही है।
पुलिस ने घायल बदमाश के पास से एक बाइक, देसी तमंचा के अलावा जिंदा कारतूस और खोखा बरामद किया है। दादरी थाना पुलिस के मुताबिक एनकाउंटर में गिरफ्तार हुए घायल बदमाश का नाम सोमीन है।
यह अपने साथी के साथ किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में मूमेंट कर रहे थे। दादरी थाना क्षेत्र के रेलवे रोड पर पुलिस की टीम चेकिंग अभियान चला रही थी। पुलिस ने बाइक सवार इन संदिग्धों को आता देख रुकने का इशारा किया तो यह भागने लगे।
जिसके बाद पुलिस ने इनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जबाबी फायरिंग में बदमाश सोमीन के पैर में गोली लग गई और वो जख्मी हो गया। जबकि इसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा।