सीपीएमटी में लोकेश कुमार ने 144वीं रैंक हासिल की

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा। कम्बाइंड प्री मेडिकल टेस्ट (सीपीएमटी) में गांव के लड़के ने परचम फहराया। ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा हासिल करने के बाद भी यह मुकाम हासिल किया है। एक कहावत है कि होनहार बिरवान के होत चिकने पात। 2014 में आयोजित सीपीएमटी कम्बाइंड प्री परीक्षा में लोकेश कुमार पुत्र सुभाष चन्द निवासी जनगपुर  ने सीपीएमटी में 144वीं रैंक लाकर अपने माता पिता के साथ जिले का भी नाम रौशन किया है।  लोकेश ने कड़ी मेहनत के बाद सीपीएमटी में अच्छा प्रदर्शन किया है। लोकेश ने हाई स्कूल की परीक्षा 2009 में 71 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण की। इंटरमीडिएट की परीक्षा 2011 में 85 प्रतिशत के साथ जिले में दूसरा स्थान हासिल किया। लोकेश ने तीसरे प्रयास में सीपीएमटी क्वालीफाई करके 144 वां स्थान हासिल किया। लोकेश ने बताया कि पहले 11वीं कक्षा में इंजीनियर बनने का सपना था लेकिन बारहवीं पास करने के बाद डाक्टर बनने की इच्छा हुई।उसके बाद मेहनत शुरु कर दिया। ग्रेटर नोएडा में अच्छी कोचिंग की सुविधा नहीं होने की वजह से कोटा में मेडिकल की कोचिंग क्लास शुरु कर दिया, आखिरकार मेहन रंग लायी और सीपीएमटी में चयन हो गया। लोकेश ने अपनी सफलता श्रेय अपने माता पिता को दिया।

 

Comments are closed.