मेवाड़ में बीबीए विद्यार्थियों ने मचाया धमाल – विदाई समारोह में जमकर थिरके छात्र – अपने अनुभव बांटे, सुनाए संस्मरण

Galgotias Ad

गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के सभागार में बीबीए अंतिम वर्ष के छा़ों ने अपना हुनर दिखाकर धमाल कर दिया। अपने विदाई समारोह में विद्यार्थियों ने मेवाड़ में बिताए तीन सालों का अनुभव सबके साथ बांटा। इस मौके पर इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डाॅ. अशोक कुमार गदिया ने विद्यार्थियों को कहा कि वे मेवाड़ से अच्छाइयां लेकर बाहर जाएं। अपनी बुराइयां यहीं छोड़ जाएं।
उन्होंने आगे कहा कि मेवाड़ से सीखीं बातें कभी न भूलें। देश व समाज की उन्नति में अपना सक्रिय योगदान देने की अब आपकी परीक्षा है। अब आपको खुद को साबित करने का मौका मिलेगा। आपको अब अपनी कार्यक्षमता व निर्णय क्षमता का परिचय देना होगा। समारोह में शेखर, अमन, संगीता आदि ने एकल गीत गायक खूब समां बांधा। छाया एंड ग्रुप, सौरभ एंड ग्रुप के अलावा बीबीए छात्रों ने समूह नृत्य प्रस्तुत कर सबको मं़त्रमुग्ध कर दिया। अंत में मैनेजमेंट के विभागाध्यक्ष संजीव शर्मा ने सबका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एसबी मुखर्जी, आशुतोष, रंजना मिश्रा आदि मौजूद रहे। उपहार वितरण के साथ समारोह सम्पन्न हुआ।

 

Comments are closed.