सपा प्रत्याशी काजल शर्मा ने दाखिल किया पर्चा – नामांकन से पहले पार्टी कार्यालय में हुई मीटिंग

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा। समाजवादी पार्टी से नोएडा विधानसभा की प्रत्याशी काजल शर्मा ने बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। हालांकि काजल शर्मा ने मंगलवार को भी नामांकन दाखिल किया था, लेकिन उसमें कुछ कमियां रह गई थीं, जिसके चलते एक अलग से सेट बुधवार को रिटर्निंग ऑफिसर के सामने प्रस्तुत किया गया।
बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे सपा प्रत्याशी काजल शर्मा नोएडा विधानसभा उप चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के कलेक्ट्रेट में प्रवेश कीं। इससे पहले उन्होंने सूरजपुर स्थित जिला कार्यालय में पार्टी नेताओं के साथ मीटिंग की। मीटिंग में प्रमुख रूप से प्रभारी मंत्री नारद राय, पूर्व सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर, पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह भाटी, प्रभारी एमएलसी आशीष यादव, राज्यमंत्री राम सकल गुर्जर, राज्यमंत्री मनोज पांडेय, पूर्व चेयरमैन बिजेन्द्र सिंह भाटी, जिलाध्यक्ष फकीरचन्द नागर, नोएडा महानगर अध्यक्ष अनिल यादव, विधायक गुड्डू पंडित, विधायक मुकेश शर्मा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष ब्रजपाल राठी, पूर्व पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष श्रनिवास आर्य, पूर्व महानगर अध्यक्ष सूबे यादव, इन्दर प्रधान, श्रीमति कृष्णा चौहान, विक्रम भाटी आदि उपस्थित रहे। मीटिंग के पश्चात कार्यकर्ताओं के साथ काजल शर्मा कलेक्ट्रेट पहुंची और रिटर्निंग ऑफिसर व दादरी एसडीएम राजेश सिंह यादव को नामांकन पत्र की जांच के पश्चात नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नोएडा उपचुनाव पर उनकी भारी मतों से जीत होगी। विधानसभा क्षेत्र के वोटर पार्टी प्रत्याशी के साथ हैं और कार्यकर्ता भी पूरी ताकत के साथ चुनाव में जुट चुके हैं। नामांकन दाखिल करने के दौरान सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comments are closed.