जम्मू-कश्मीर आपदा शांति यज्ञ; आपदा, अलगाववाद व आतंकवाद के संपूर्ण खात्मे के लिए की प्रार्थना

Galgotias Ad

नई दिल्ली, सितम्बर 14, 2014। विश्व हिंदू परिषद् की प्रेरणा से आर्य समाज मंदिर, श्री बांके बिहारी मंदिर तथा  राजधानी के अनेक धार्मिक व सामाजिक संगठनों ने जम्मू कश्मीर में आई भीषण आपदा की शांति हेतु एक महायज्ञ का आयोजन किया। यज्ञोपरांत उपस्थित जनसमूह को हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए विहिप दिल्ली के प्रवक्ता श्री विनोद बंसल ने कहा कि आज का यह यज्ञ भारत के मुकुट जम्मू-कश्मीर के न सिर्फ़ आपदा प्रभावित लोगों के लिये शांति का काम करेगा बल्कि वहाँ से अलगाववाद व आतंकवाद को भी जड़ से मिटाने में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू कश्मीर से विस्थापित तथा आपदा प्रभावित लोगों के लिए जो भी आवश्यक होगा दिल्ली वासी मिलकर पूरा करेंगे।

 

दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर-1 स्थित ई-ब्लॉक के बांके बिहारी मंदिर पार्क में रचाए गए महायज्ञ का संचालन करते हुए आर्य समाज लाजपत नगर के मंत्री श्री सुरेंद्र शास्त्री ने कहा कि आपदा राहत के लिए आर्य समाज का प्रत्येक व्यक्ति जुटेगा। इस अवसर पर विहिप दिल्ली के मंत्री श्री विजय गुप्ता, समाज सेवी श्रीयुत श्रीराम चोपड़ा व श्री संजय बंसल तथा श्री आर एल अधलक्खा, आर्य समाज लाजपत नगर, जंगपुरा, भोगल, अमर कॉलोनी, कालकाजी, ईस्ट ऑफ़ कैलाश तथा संत नगर के अलावा हरे कृष्णा मंदिर, गोपाल मंदिर, हरि मंदिर व अनेक सीनियर सिटिज़न व रेज़ीडेंट वेल्फ़ेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

 

Comments are closed.