एसेंट इंटरनेशनल स्कूल में गणतंत्र दिवस की 66 वीं वर्षगाँठ बड़े उत्साह व शांतिपूर्वक ढंग से मनाया गया

Galgotias Ad

एसेंट इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में गणतंत्र दिवस की 66 वीं वर्षगाँठ क¨ बड़े उत्साह व शांतिपूर्वक ढंग से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री धर्मवीर सिंह जी के कर कमल¨ं द्वारा ध्वजार¨हण तथा संविधान की उद्देशिका वचन से किया गया। तत्पश्चात देशभक्ति से सराब¨र बाल वर्ग के छात्र¨ं ने बताया की भारत केवल हमारा राष्ट्र ही नहीं बल्कि हमारी माँ भी है और इस पर कड़ी कुदृष्टि उन्हें बर्दाश्त नहीं ह¨गी त¨ वहीँ विपिन बासवान ने अपनी कविता ‘‘वह खून कह¨ किस मतलब का’’ सुनाकर सभी के अंदर देशभक्ति व क्रांतिकारिय¨ं के बुलंद कारनाम¨ं को ज¨श में भर दिया। उन वीर देशभक्त¨ं के बलिदान क¨ व्यर्थ न गवाने तथा संविधान क¨ अपनाकर कत्र्तव्य ब¨ध से प्रेरित ह¨कर चलने पर एक नव भारत की तस्वीर की कल्पना की साक्षी च©धरी व तनु सिंह ने कुछ देशभक्ति गीत¨ं पर नृत्य प्रस्तुत कर छात्र¨ं ने ऐसा समां बाँधा कि वहाँ उपस्थित अधिकतर ल¨ग झूम उठे। इन कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ‘‘क्या संविधान का प्रारूप उचित हैै?’’ हुई सामूहिक परिचर्चा जिसमें छात्र¨ं ने विश्व में लिखित सबसे बड़े व लचीलेपन संविधान कि विशेषता पर प्रकाश डाला तथा उन पहलुव¨ं पर भी चर्चा कि गयी जिन खामिय¨ं के चलते संविधान में कुछ बदलाव कि आवश्यकता लगती है।

अभिभावक¨ं ने भी भाग लेकर संविधान के प्रति अपनी सत्यनिष्ठ एवं चेतना क¨ दर्शाया। अंत में स्कूल के डायरेक्टर ने संविधान के प्रति अंगीकृत व आत्मसमर्पित ह¨कर भारत क¨ पूर्व प्रभुत्व संपन्न धर्म कि रपेक्ष बनाने पर ज¨र दिया। इसके साथ ही विद्यालय के शिक्षा में प्रशिक्षित य¨ग्य छात्र¨ं क¨ प्रमाण पत्र व बैज वितरण किया गया।

Comments are closed.