फ़ीस बढ़ोतरी को लेकर मॉडर्न स्कूल के खिलाफ अभिभावकों ने खोला मोर्चा , दबाएंगे नोटा बटन

Rohit Sharma / Rahul Kumar Jha

Galgotias Ad

नोएडा :– नोएडा के सेक्टर-11 स्थित मॉडर्न स्कूल के बाहर आज सुबह बढ़ी हुई फीस वापस लेने की मांग को लेकर अभिभावकों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया । दरअसल ये सभी अभिभावक मॉडर्न स्कूल के खिलाफ 28 मार्च से लगातार प्रदर्शन कर रहे है , लेकिन अभी तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है |


अभिभावकों के मुताबिक, स्कूल ने इस साल 30 से 40 फीसदी तक फीस बढ़ा दी है। साथ ही यूनिफॉर्म भी बदल दी गई है, जोकि गलत है।

प्रदर्शन में शामिल अभिभावक ने बताया की उनकी बेटी मॉडर्न स्कूल में कक्षा-6 में पढ़ती है। लगभग 4200 रुपये प्रति माह फीस थी, लेकिन बढ़ाकर 5,650 रुपये कर दी गई है। इसके अलावा यूनिफॉर्म भी बदल दी गई है, जबकि पिछले साल ही बेटी को नई यूनिफॉर्म दिलवाई थी। खोड़ा में रहने वाले गजेंद्र सिंह ने बताया कि स्कूल ने सभी कक्षाओं की फीस 30 से 40 फीसदी तक बढ़ा दी है।

उन्होंने बताया की फ़ीस बढ़ोतरी की शिकायत उन्होंने नोएडा के विधायक पंकज सिंह से की थी , लेकिन उन्होंने सिर्फ आश्वासन दिया | खासबात यह है की अभिभावकों की ओर से दी गई शिकायत के मुताबिक, इस बार कैंब्रिज स्कूल ने 10 फीसदी, बिलाबॉन्ग स्कूल ने 25 फीसदी, डीपीएस ने 9 फीसदी और समरविले स्कूल ने 8.5 फीसदी की बढ़ोतरी की है। खेतान स्कूल में भी वार्षिक शुल्क बढ़ा दिया गया है। इन स्कूलों का मामला अभी फीस कमिटी में चल रहा है।

इसी मुद्दे पर फीस कमिटी ने एपीजे स्कूल पर 1 लाख रुपये जुर्माना लगाया था। इसके बाद यहां बढ़ी फीस वापस लेकर ली गई और सिर्फ 5 फीसदी की ही बढ़ोतरी की गई।

वही दूसरी तरफ उनका कहना है की इस मामले की जानकारी गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी दे चुके है , लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है , जिसके कारण सभी अभिभावक असमंजस में है की बच्चों की फ़ीस जमा करे या नहीं | साथ ही उन्होंने कहा की अगर हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो लोकसभा चुनाव में नोटा का बटन दवाएंगे |

वही इस मामले में मॉडर्न स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ नीरज अवस्थी का कहना है की नियमानुसार फ़ीस में बढ़ोतरी की गई है , साथ ही उन्होंने कहा की सभी अभिभावकों ने फ़ीस कमेटी में शिकायत दी है , जिसको लेकर हमसे जवाब माँगा गया , जिसके लिए स्कूल प्रबंधक तैयार है , जो भी फैसला आएगा उसे मंजूर किया जाएगा , लेकिन तब अभिभावक स्कूल के बहार प्रदर्शन न करे , क्योकि इस प्रदर्शन से सभी बच्चों में डर बैठा हुआ है , साथ ही बच्चों को पढ़ाई करने में दिक्क़ते आ रही है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.