PAST UTTAR PRADESH GOVERNMENTS PROMOTED ONLY BUILDERS : VIPIN MALHAN PRESIDENT NEA

ROHIT SHARMA , TEN NEWS

प्रदेश मे नई सरकार आने से व्यापारियो क्या क्या उम्मीदे 

उत्तर प्रदेश मे नई सरकार आने से व्यापारियो को काफी ज्यादा उम्मीदें है  अब से पहले 15 साल तक जो भी सरकारे आयी थी उन्होंने केवल यहाँ पर बिल्डर को ज्यादा प्रोमोट किया , और पैसा कमाया , अगर पिछली सरकारें व्यापारियो को ज्यादा प्रोमोट  करती ,तो  नोएडा को आज सोने के अक्षर से लिखा जाता। लेकिन पिछली सरकारों ने किसान से जमीन लेकर बिल्डर को बेच दिया । अगर यहाँ पर नई कंपनी लगती ,तो कितना राजस्व आता है। नोएडा मे नेताओ और अधिकारों ने मिलकर कमीशन खाकर बिल्डरों को प्रोमोट किया है। अब नई सरकार से उम्मीद है कि यहाँ चल रही कमीशनखोरी को खत्म किया जायेगा , और बड़ी कंपनियो को नोएडा लाया जाए , बड़ी कंपनी के साथ साथ छोटे व्यापारियो का भी काम बढेगा।  मुझे काफी ख़ुशी हुई है,  जब से प्रदेश मे योगी सरकार आयी है तो पुलिस विभाग भी काफी एक्टिव हो गयी  है  जो पुलिसकर्मी किसी रूप मे गलत थे उनको सस्पेंड किया जा रहा है  अब लगता है प्रदेश मे कानून राज होगा , और  आज व्यापारी भी अपने आपको सुरक्षित मान रहा है। 
 बिजली की समस्या शुरू से बनी रही है और पिछली सरकारे बिजली के साथ भी राजनीती करती आई है ।  पिछली सरकारे अपने कुछ वोट के लिए  कंपनियो की 10 से 15 घंटे बिजली काटकर नेता जी अपने अपने इलाक़ो मे फ्री देते है , और भारी नुकसान व्यापारियो को झेलना पड़ता है व्यापारियो का असली औजार है बिजली मानते है 
 
प्रदेश की नई सरकार से कर्मचारियो के लिए क्या उम्मीदे है ,
कंपनी को चलाने वाले असली लेबर ही होती है पर नोएडा मे 8 से 10 लाख कर्मचारी काम करते है। लेकिन इनकी सेफ्टी की कोई बात नही करता है ना नोएडा  प्राधिकरण और ना प्रदेश सरकार कुछ करती है। कंपनी के लेबर घुट घुट कर मरने को  मजबूर है। नोएडा मे लेबर के लिए ना रहने को घर है और ना पीने को साफ़ पानी है और इनके बच्चो को पढ़ने के लिए स्कूल नही है । नई प्रदेश सरकार से गुजारिश है कि अगर लेबर के लिए मकान , शुद्ध जल और बच्चो की पढ़ाई के लिए  स्कूल की व्यवस्था करती है और प्रदेश सरकार अगर ऐसी कोई योजना लाती है नोएडा मे तो नोएडा के व्यापारी भी प्रदेश सरकार के  साथ हिस्सेदारी करके इस योजना को सफल  करने का प्रयास करंगे । ताकि लेबर अपने परिवार के साथ सुकून से रहे सके।
Leave A Reply

Your email address will not be published.