दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल से कोरोना मरीज हुआ लापता, पुलिस जाँच में जुटी 

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित एक मरीज पिछले 6 दिनों से लापता है | कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 65 साल के राज नारायण महतो को 1 जून को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन अब वह लापता बताए जा रहे हैं |

 

राज नारायण महतो के बेटे नीरज कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने पिता को पहले जनकपुरी के माता चानन देवी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां से उन्हें एलएनजेपी अस्पताल में रेफर कर दिया गया था |

नीरज कुमार का दावा है कि उनके पिता वार्ड नंबर 31 में भर्ती मरीज के रूप में एलएनजेपी अस्पताल में पंजीकृत हैं. लेकिन उनका कहना है कि वह कुछ दिनों से अपने पिता को खाना भेज रहे हैं जो वापस आ रहा है |

नीरज कुमार का दावा है कि उन्होंने अस्पताल अधिकारियों से अपने पिता के ठिकाने के बारे में पूछा, लेकिन अधिकारी उन्हें गोल-मोल जवाब दे रहे हैं | पिता के लापता होने की वजह से नीरज काफी परेशान नजर आए |

उन्होंने कहा, ‘मैंने उन सभी वार्डों को खंगाल मारा जहां-जहां अधिकारियों ने कहा. लेकिन पिता जी नहीं मिले. पहले उन्हें वार्ड नंबर 31 में एडमिट किया गया था. एक शख्स ने बताया कि पिता जी को आईसीयू4 में शिफ्ट किया गया है ,  लेकिन वह वहां भी नहीं मिले. उनके पास फोन भी नहीं है. मैंने पुलिस में भी शिकायत की है ताकि अधिकारी उनकी खोजबीन कर सकें |

पुलिस सूत्रों का कहना है कि वो लोग कोरोना संक्रमित मरीज की तलाश में जुटे हुए हैं. वहीं एलएनजेपी अस्पताल के अफसरों ने इस बात पर सहमति जताई कि राज नारायण महतो नाम के मरीज को अस्पताल में एडमिट किया गया था. हालांकि अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि राज नारायण महतो को आईसीयू4 में शिफ्ट किया गया था. लेकिन नीरज कुमार कह रहे हैं कि उन्होंने आईसीयू में देखा लेकिन उनके पिता वहां नहीं मिले |

Leave A Reply

Your email address will not be published.