अखिल भारतीय देश भक्ति नृत्य प्रतियोगिता 2013

Galgotias Ad

अखिल भारतीय देश भक्ति नृत्य प्रतियोगिता 2013 इस प्रतियोगिता में भारत के लगभग १० राज्यो से चयनित 20 डांस ग्रुप ने हिस्सा लिया था ! इस में एकल व समूह नृत्य वर्ग में चयनित १५० डांसर सम्मिलित रहे !
मुख्य अतिथि कलकत्ता से डांस बांगला डांस ज़ी टीवी , झलक दिखलाजा ई टीवी चैनल के मुख्य डांस कोरियो ग्राफर व डांसर श्री प्रकाश सिन्हा ने निर्णायक मंडल कि भूमिका निभाई !
गेटर नॉएडा की डांस टीम का नेतृत्व रजनीकांत ठाकुर ने किया था ! जिनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश कि एक मात्र टीम चयन होकर उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का मौका ग्रेटर नॉएडा डांस टीम को मिला !
विजेता डांसर इस प्रकार है !
एकल नृत्य
1 – श्रेया मंगल (15 साल से ऊपर सीनियर वर्ग में ) प्रथम स्थान (एस्टर पब्लिक स्कूल )
2 – मेधावी मंगल (10 से 15 वर्ष ) दूसरा स्थान (एस्टर पब्लिक स्कूल )
3- अर्नवी श्रीवास्तव (10 वर्ष से नीचे के वर्ग में ) तीसरा स्थान (दिल्ली पब्लिक स्कूल )

4 – जूनियर समूह डांस में प्रथम स्थान !
5 – सीनियर समूह डांस में दूसरा स्थान !
समूह अवार्डी डांसर इस प्रकार है !
शुभम शर्मा (ऑक्सफ़ोर्ड ग्रीन स्कूल ), एस्टर पब्लिक स्कूल से श्रेया मंगल,मेधावी मंगल, शुभांगी शर्मा , दिल्ली पब्लिक स्कूल से श्रिष्टि शिशोधिया , अर्नवी श्रीवास्तव , सैंट जोसफ स्कूल से अनन्या मालिक ,दनकौर से कंचन सहानिया ,अनुराग सहानिया ,नॉएडा कुलेशरा से मोहम्मद मेहताब , बिरौंडी से प्रशांत भाटी ,

इन सभी डांसरो ने हर वर्ग में अवार्ड जीतकर उत्तर प्रदेश को बेस्ट डांस टीम 2014 व रजनीकांत ठाकुर को बेस्ट डांस कोरियोग्राफर 2014 का अवार्ड दिलवाया ! idth=”1″ height=”1″ class=”aligncenter size-medium wp-image-7467″ />

Leave A Reply

Your email address will not be published.