सवर्णों को दिए गए 10 फीसदी आरक्षण पर ग्रेटर नोएडा के गणमान्य व्यक्तियों ने दी बेबाक राय
Abhishek Sharma
Greater Noida (11/01/19) : मोदी सरकार ने सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए 10 प्रतिशत कोटा देने का फैसला किया है। इससे जुड़ा बिल लोकसभा और राजयसभा में पास हो गया है। इस बीच एक महत्वपूर्ण सवाल यह उठाया जा रहा है कि क्या यह कानून कोर्ट में टिक पाएगा? ये सवाल इसलिए है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ये बात साफ कर चुका है कि आरक्षण किसी भी सूरत में 50 फीसदी से ज्यादा नहीं हो सकता जबकि केंद्र सरकार द्वारा सामान्य वर्ग के गरीब छात्रों के लिए 10 फीसदी सीटें आरक्षित करने से आरक्षण 60 फीसदी तक हो जाता है।