अच्छे दिन का वदा कर सुख चेन तक छीन लिया

Galgotias Ad

फरहान खान

100 दिन में आने वाले अच्छे दिन आज तक नही आये हर हिंदुस्तानी को अच्छे दिन का इंतज़ार है बढ़ती महगाई बढ़ते पैट्रोल के दम क्या ये ही अच्छे दिन है हर चीज़ पे महेगाई आसमान छु रही है और बढ़ते पेट्रॉल क दम आम इंसान की कमर तोड़ रहा है पेट्रोल के दम तो बढ़ते है जा रहे है आम इंसान को बहोत भरी पढ़ रहा है पेट्रोल ।दम बढ़ने से न तो किसी नेता को फर्क पढता है न किसी अधिकारी को क्योकि इनकी व्हानो का टेंग फूल ही रहता है पेट्रोल के रेट कितने बढ़ जाये उन्हें क्या जनता के दिए हुए टेक्स से चल रहा है सारा मामला पीस रहे है तो आम लोग आम जनता । तीन चार रुपये बढ़ा कर कुछ पैसे कम कर के वह वही लूटना का तरीका तो कोई इन से सीखे पेट्रोल आज फिर हुआ महगा ।कुछ लोग कहे रहे है धीरज तो रखो आयेगे अच्छे दिन और में अच्छे दिनों को तलाश कर रहा हु।।नेताओ के वादे कभी सच्चे नही होते रोज़ खाने कमाने वालो के पास धीरज और सब्र नही होता जो अच्छे दिन आप दिखना चा रहे है वो दिख गए है पुरे इंडिया में सबसे महगा पेट्रोल मध्य प्रदेश में ।किसी को कही अच्छे दिन नज़र आये तो बताइयेगा मुझे भी इंतज़ार है अच्छे दिनों का।।

Comments are closed.