नोएडा में ढोल और डीजे के साथ डांस कर मनाई होली , लोगों में ख़ुशी

ROHIT SHARMA / TALIB KHAN

Galgotias Ad

NOIDA :–रंगों का त्यौहार यानि होली आज पूरे भारत में बड़ी ही धूम धाम से मनाई जा रही है। वसंत ऋतु में पड़ने वाली होली ना सिर्फ भारत में बल्‍कि नेपाल आदि देशों में भी एक बड़े त्‍यौहार के रूप में मनाई जाती है।

हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को आती है जिसे ना सिर्फ हिंदू बल्‍कि अलग अलग धर्म और जाति के लोग मनाते हैं।

होली के एक दिन पहले होलिका दहन होती है और फिर दूसरे दिन होली का त्‍यौहार मनाया जाता है जिसे धुलेंडी, धुरखेल या धूलिवंदन आदि नाम से जाना जाता है।

लोग एक दूसरे पर रंग, अबीर-गुलाल इत्यादि फेंकते हैं, ढोल बजा कर होली के गीत गाये जाते हैं और घर-घर जा कर लोगों को रंग लगाया जाता है। होली के दिन सभ लोग अपनी पुरानी दुश्‍मनी भूल कर गले मिल जाते हैं।

वही दूसरी तरफ आज नोएडा में होली का त्यौहार मनाया गया , हर सेक्टरों मे रंगो के साथ होली मना रहे है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.