ग्रेटर नोएडा : पंचशील ग्रीन सोसाइटी के फ्लैट का प्लास्टर गिरा, बच्ची घायल
Ten News Network
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पंचशील ग्रीन सोसाइटी के एक फ्लैट में छत का प्लास्टर गिर गया। प्लास्टर गिरने से फ्लैट के बेडरूम में मौजूद बच्ची चोटिल हो गई। प्लास्टर गिरने से जोर की आवाज हुई, इससे परिवार दहशत में आ गया।
प्लास्टर गिरने की आवाज होने पर परिवार के लोग भगकर बच्ची के रूम में गए, वहां छत का पूरा प्लास्टर बेड पर गिरा देखकर उनके होश उड़ गए। परिवार के सदस्यों ने कमरे में मौजूद बच्ची को वहां से उठाया और चोटिल बच्ची को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले गए।
छत का प्लास्टर गिरने के बाद सोसायटी में मौजूद लोगों ने निर्माण की गुणवत्ता पर जांच कराने की मांग की है। इससे पहले भी कुछ ग्रुप हाउसिंग में इस तरह से छत का प्लास्टर गिरने की घटनाएँ हो चुकी हैं। कई लोग इस घटना के बाद घायल भी हो चुके हैं।
छत का प्लास्टर गिरने की घटना के बाद से पीड़ित और सोसायटी वासियों में रोष देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि बिल्डर ने निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किया है, इसके चलते यह घटना हुई है।