नई साल के पहले माह में पीएम मोदी कर सकते नोएडा एयरपोर्ट का शिलान्यास

ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad

Greater Noida : नोएडा ग्रीनफ़ील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण करने वाली कंपनी के चयन पर यूपी कैबिनेट से मुहर लगने से निर्माण जल्द शुरू होने की उम्मीद बढ़ गई है। अब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) एयरपोर्ट के शिलान्यास की तैयारी में जुट गया है। मुख्यमंत्री अगले सप्ताह लेटर ऑफ अवार्ड जारी कर सकते हैं।

माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री 15 जनवरी के आसपास इसकी नींव रखने ग्रेटर नोएडा आ सकते हैं। ग्लोबल टेंडर में ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी कंपनी ने सबसे ज्यादा (400 रुपये प्रति यात्री) लाभांश देने की बोली लगाई थी। कंपनी के चयन पर प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग एंड इंप्लीमेंटेशन कमेटी (पीएमआईसी) पहले ही मुहर लगा चुकी है। यूपी कैबिनेट ने भी इस पर मुहर लगा दी। अब कंपनी को लेटर ऑफ अवार्ड दिया जाना है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक सप्ताह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों लेटर ऑफ अवार्ड दिए जाने की तैयारी है। उसके बाद शिलान्यास प्रधानमंत्री के हाथों कराया जाएगा। शिलान्यास के दो माह के भीतर कंपनी निर्माण शुरू कर सकती है। अब तक 83 फीसदी जमीन अधिग्रहित जिला प्रशासन के मुताबिक अब तक 80 फीसदी जमीन अधिग्रहित हो चुकी है। किसानों को करीब 2600 करोड़ रुपये मुआवजा बांटा जा चुका है।

इसमें जमीन के मुआवजे के साथ ही परिसंपत्तियों का मुआवजा भी शामिल है। मुआवजा और परिसंपत्तियों की कीमत के साथ ही कुल 3000 करोड़ रुपये किसानों को बांटा जाना है। एडीएम बलराम सिंह का कहना है कि किसानों को विस्थापित करने के लिए करीब 400 एकड़ जमीन जेवर बांगर में ली जा रही है। इसकी सोशल इंपैक्ट असेस्मेंट (एसआईए) हो चुका है। शीघ्र ही धारा 19 लगाकर जमीन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

बता दें कि बनवारीवास, दयानतपुर, रोही, पारोही, रन्हेरा व किशोरपुर में 1334 हेक्टेयर जमीन ली जा रही है, जिसमें से 95 हेक्टेयर जमीन सरकारी है। 1239 हेक्टेयर जमीन किसानों से ली जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.