मशहूर कवि व गीतकार कुँवर बेचैन का हुआ निधन , थे कोरोना संक्रमित , नोएडा के कैलाश अस्पताल में चल रहा था ईलाज
Ten News Network
नोएडा :– देश के मशहूर गीतकार व महान कवि कुंवर बेचैन का आज निधन हो गया। आपको बता दें कि कुँवर बेचैन का नोएडा के कैलाश अस्पताल में कोरोना का इलाज चल रहा था। बताया जा रहा है कि 1 दिन पहले कुँवर बेचैन की ज्यादा तबियत खराब हो गई थी , जिसके चलते उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।
वही इस मामले में देश के महान कवियों ने शोक व्यक्त किया।मशहूर कवि डॉ.कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया ट्वीटर पर लिखा कि कोरोना से चल रहे युद्धक्षेत्र में भीषण दुःखद समाचार मिला है।मेरे कक्षा-गुरु,मेरे शोध आचार्य,मेरे चाचाजी,हिंदी गीत के राजकुमार,अनगिनत शिष्यों के जीवन में प्रकाश भरने वाले डॉ कुँअर बेचैन ने अभी कुछ मिनट पहले ईश्वर के सुरलोक की ओर प्रस्थान किया।कोरोना ने मेरे मन का एक कोना मार दिया।
कुँअर बेचैन के ‘पिन बहुत सारे’, ‘भीतर साँकलः बाहर साँकल’, ‘उर्वशी हो तुम, झुलसो मत मोरपंख’, ‘एक दीप चौमुखी, नदी पसीने की’, ‘दिन दिवंगत हुए’, ‘ग़ज़ल-संग्रह: शामियाने काँच के’, ‘महावर इंतज़ारों का’, ‘रस्सियाँ पानी की’, ‘पत्थर की बाँसुरी’, ‘दीवारों पर दस्तक ‘, ‘नाव बनता हुआ काग़ज़’, ‘आग पर कंदील’, जैसे उनके कई और गीत संग्रह हैं, ‘नदी तुम रुक क्यों गई’, ‘शब्दः एक लालटेन’, पाँचाली (महाकाव्य) कविता संग्रह हैं।
मालूम हो कि कवि कुँवर बेचैन और उनकी पत्नी संतोष कुंवर दोनों कोरोना संक्रमित हो गए थे। इन दोनों की 12 अप्रैल को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद से दोनों दिल्ली के लक्ष्मीनगर स्थित सूर्या अस्पताल में भर्ती थे।
हालत में सुधार नहीं होने पर डॉ. कुंवर बेचैन को आनंद विहार स्थित कोसमोस अस्पताल में शिफ्ट किया गया। वहां उनकी हालत गम्भीर बनी हुई थी जबकि उनकी पत्नी की हालत स्थिर थी। वही इस मामले में खुद महान कवि कुमार विश्वास ने संज्ञान लिया , जिसके बाद डॉ महेश शर्मा ने कुँवर बेचैन को नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती किया ।