गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर का बड़ा फैसला, सेहत के मुताबिक ड्यूटी पर तैनात किए जाएंगे पुलिसकर्मी, पढ़े पूरी खबर

Ten News Network

Galgotias Ad

NOIDA: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के कारण लगातार मौतों के आंकड़ों में इजाफा नजर आ रहा है और इन आंकड़ों में पुलिसकर्मी भी अछूते नहीं रहे हैं , जिसको देखते हुए नोएडा पुलिस कमिश्नर ने बड़ा फैसला लिया है। नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने सेहत के मुताबिक  पुलिस कर्मियों को  ड्यूटी पर तैनात करने के  निर्देश दिए है।

जानकारी के मुताबिक, गंभीर बीमारियों से पीड़ित पुलिस कर्मियों, प्रेग्नेंट महिला पुलिसकर्मियों, जीवन रक्षक दवाइयां खा रहे पुलिस कर्मियों को सामान्य ड्यूटी पर तैनात करने के आदेश जारी किए हैं। जिले में तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नोएडा पुलिस ने यह फैसला लिया है।

आपको बता दें, गौतम बुद्ध नगर पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक चंद्रपाल सारस्वत (52) का एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। जिसके बाद उन्होंने रविवार सुबह उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह, अपर पुलिस आयुक्त लव कुमार सहित पुलिस के कई अधिकारियों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया था। गौतमबुद्धनगर जिले में कार्यरत 190 पुलिसकर्मी से ज्यादा इस समय में कोरोना से संक्रमित है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.