गड्ढों में तब्दील सड़कें हुई जान लेने पर उतारू
Abhishek Sharma
Greater Noida (23/04/19) : साफ-सुथरी व चौड़ी सड़कें ग्रेटर नोएडा की पहचान हैं। जगह-जगह पर टूटी सड़कों की वजह से शहर की पहचान धूमिल होने लगी है। कई जगहों पर इतने खतरनाक गड्ढे हो गए हैं, जिनकी वजह से हादसे का अंदेशा बना हुआ है। टूटी सड़कों की तरफ प्राधिकरण का ध्यान नहीं है, इन्हीं टूटी सड़कों से होकर प्राधिकरण के अधिकारी भी गुजरते हैं।
पिछले छह माह से अधिक समय से सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं। बरसात से पानी भर जाने के कारण गड्ढे बड़े हो गए हैं। बरसात शुरू होने से पहले प्राधिकरण ने गड्ढों की मरम्मत नहीं कराई थी । अगर मरम्मत हो जाती, तो गड्ढे खतरनाक नहीं हो पाते।
सेक्टर अल्फा-दो गोल्फ गोल चक्कर के पास बीचों सड़क टूटी हुई है। गोल चक्कर पर घुमावदार मोड़ पर सड़क टूटी होने के कारण कई वाहन फंस चुके हैं। इसी तरह अमृतपुरम गोल चक्कर से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ जाने वाली सड़क पर भी जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं। रामपुर मार्केट के पास भी कई जगह सड़क पर गड्ढे बने हुए हैं। वहीँ, सिल्वर सिटी, एवीजे, एल्डेको ग्रीन मीडोज के पास कई जगहों पर सड़कों गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं।
लोगों का कहना है कि मुख्य सड़क के बीच गड्ढा होने पर वाहन फंसने का डर बना रहता है। करीब पहुंचने के बाद ही अचानक गड्ढे दिखाई देते हैं। अचानक ब्रेक लगाने पर वाहन पलटने का डर रहता है।
रात में ज्यादातर स्ट्रीट लाइट बंद रहती है। अंधेरे के कारण गड्ढे दिखाई नहीं देते हैं। गड्ढे में कई वाहनों के पहिये फंस चुके हैं। मुख्य सड़क के अलावा, सर्विस रोड की हालत कई जगह पर जर्जर हो चुकी है।