दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ बीजेपी ने किया प्रदर्शन, कहा युवाओं को शराब के नशे में डूबा रहे है केजरीवाल

Ten News Network

Galgotias Ad

New Delhi: दिल्ली के जंतर मंतर पर आज से दिल्ली में लागू हुई अरविंद केजरीवाल सरकार की नई शराब नीति के विरोध में दिल्ली बीजेपी ने जमकर धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा की किसी भी देश का निर्माण उस देश के युवाओं से होता है और मुख्यमंत्री केजरीवाल युवाओं को ही शराब के नशे में डूबा रहे हैं।

केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए आदेश गुप्ता ने कहा की केजरीवाल की नई शराब की नीति आने से दिल्ली में आपराधिक मामले बढ़ेंगे, महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करेंगी।

“प्रदेश भाजपा पहले भी नई शराब की दुकानें खोलने के खिलाफ थी और हम आगे भी अपने निर्णय पर कायम रहेंगे।” आदेश गुप्ता ने कहा की सरकार शराब से सिर्फ कमाई करना चाहती है दिल्ली की जनता को केजरीवाल ने मूर्ख बनाने का काम किया है।

आदेश गुप्ता ने कहा की ये वही केजरीवाल है जिन्होंने आंदोलन की शुरुआत करते हुए गांधी जी के नक्शे कदम पर चलने का वादा किया था।

बीजेपी इस नीति का पुरजोर तरीके से विरोध करती है और आगे भी करती रहेगी। ये आंदोलन ऐसे हीं जारी रहेगा और भाजपा पूरे दिल्ली में इस आंदोलन को चलाएगी।

इस मौके पर दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह विधुरी ने कहा की सरकार के इस फैसले का बीजेपी पुरजोर विरोध करती है। केजरीवाल सरकार ने वादा किया था कि दिल्ली के अंदर स्कूल खुलेंगे, डीटीसी की नई बसें चलेंगी लेकिन आज शराब की दुकाने खुल रही है। वादा किया था की लंदन और पेरिस जैसी सड़कें दिल्ली में होंगी लेकिन अभी तक ये वादा पूरा नहीं हुआ और अब दिल्ली के अंदर गली गली में शराब की दुकानें खुल रही है।

उन्होंने आगे कहा, शराब लेने वालों की उम्र पहले 25 साल थी अब उसे 21 साल कर दी गई है। टैक्स बढ़ा दिया गया है सरकार की जो ये नीति है उसका बीजेपी डट कर विरोध करेगी। जब तक ये सरकार इस नीति को वापस नहीं ले लेती है भाजपा कार्यकर्ता इस संघर्ष को जारी रखेगी।

इस मौके पर बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता, विधायक, जिला अध्यक्ष, और महिला मोर्चा की महिलाएं शामिल हुईं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.