श्री राधा स्काई गार्डेन के निवासी बिल्डर के खिलाफ करेंगे भूख हड़ताल, पढें पूरी खबर

Ten News Network

ग्रेटर नोएडा :– श्री राधा स्काई गार्डेन के निवासी बिल्डर के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठेंगे। साथ ही उन्होंने बिल्डर को चेतावनी दी है कि जब तक उन्हें अपना घर नहीं मिल जाता, वह हड़ताल पर बैठे रहेंगे। चाहे उनकी जान क्यों ना चली जाए।

 

निवेशक पिछले 10 साल से अपने फ्लैट का इंतजार कर रहे हैं। 2 साल पहले उनके फ्लैट की रजिस्ट्री भी हो गई, लेकिन अब तक उन्हें सपनों का आशियाना नहीं मिला है। इस वजह से किराए के घर में रह रहे हैं। जीवन के इस पड़ाव पर वह खुद को बेहद ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

 

निवेशक डॉ आनंद कुमार अग्निहोत्री ने कहा कि करीब 2 साल पहले ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित श्री राधा स्काई गार्डन में फ्लैट T7/1905 की रजिस्ट्री उनके नाम से हो गई थी, करीब 10 साल हो गए, लेकिन उन्हें अब तक पजेशन नहीं मिला है उन्होंने अब तक हर भुगतान समय से किया है।

 

कभी भी पेमेंट करने में देरी नहीं की, लेकिन अब और इंतजार नहीं कर सकते। उन्होंने आगे कहा है, 71 साल की उम्र में मैं एक रेंटेड घर में रह रहा हूं। लेकिन अब मुझसे यह नहीं हो पाएगा। इसलिए मैंने भूख हड़ताल करने का फैसला लिया है। घर का पजेशन मिलने तक मैं भूख हड़ताल पर बैठा रहूंगा। इस संबंध में नोएडा पुलिस, जिला प्रशासन और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी को भी सूचित कर दिया है।

श्री राधा स्काई गार्डन सिटी के एक अन्य निवासी गौरव पटेल ने अगले रविवार से भूख हड़ताल करने का फैसला लिया है। 1 हफ्ते का वक्त इसलिए दिया गया है, ताकि बिल्डर अपनी गलती मान ले और उनका घर उन्हें सौंप दे।

 

अगले रविवार से होने वाले भूख हड़ताल में सोसाइटी के सात से आठ अन्य वरिष्ठ नागरिक और इतनी ही संख्या में महिलाएं उनके साथ बैठेंगी। यह उनके अकेले की लड़ाई नहीं है। हम सभी बिल्डर के मनमानी के शिकार हैं। इसलिए पूरी सोसाइटी उनके साथ खड़ी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.