रैडिसन के कब्जे में आया पार्क प्लाजा होटल
PHOTO-VIDEO- STORY, BY- JITENDER PAL- TEN NEWS
नोएडा – नोएडा के सेक्टर 55 स्तिथ पार्क प्लाजा होटल को रैडिसन गुरुप ने टेक ओवर किया, रैडिसन गुरुप ने आज एक प्रेसवार्ता के दौरान धोषणा की ,यह एक ऐसा ब्राण्ड है जो उलेखनीय सेवा और आराम का पर्याय है,यह दिल्ली एनसीआर में शुरू किया जाने वाला पहला रैडिसन होटल है,
कार्लसन रेजीडोर होटल गुरुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी , राज राणा ने कहा ,में रैडिसन ब्रांड परिवार में इस होटल का स्वागत करते हुए खुशी महसूस कर रहा हु। दिल्ली एनसीआर हमारे लिए प्रमुख बाजार है और अपने फलते – फूलते कॉर्पोरेट उपनगर के कारण नोएडा एक उमीदो वाला शहर है हमारे रणनीतिक साझेदार बेसटेक गुरुप के निवेश की प्रसंसा करते है कि इस होटल की अपग्रेडिंग की तथा रैडिसन ब्रांड में अपने विश्वास का प्रदर्सन किया।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.