नई दिल्ली :– आम आदमी पार्टी के राष्ट्रिय प्रवक्ता राघव चड्ढा ने बीजेपी पार्टी पर जमकर निशाना साधा , साथ ही झुग्गियों पर चिपकाए गए रेलवे के नोटिस को फाड़ दिया |
आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्डा ने आज प्रेस वार्ता करते हुए कहा की केजरीवाल सरकार हमेशा झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों की फिक्र करती रही है | देश में केजरीवाल सरकार पहली सरकार है जिसने झुग्गी झोपड़ी वालों को परिवार माना है , उसे अपना वोट बैंक नहीं माना |
झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों के लिए अरविंद केजरीवाल सिर्फ मुख्यमंत्री ही नहीं, बड़े बेटे जैसे हैं | सीएम अरविंद केजरीवाल ने इन सभी लोगों के खिलाफ हल्की खरोंच तक नहीं आने दी |
साथ ही राघव चड्डा ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने लोगों के घरों पर नोटिस लगाने शुरू कर दिए हैं | केंद्र की बीजेपी का यह नोटिस मानवता, संविधान और सम्मानजनक जीवन जीने के अधिकार के खिलाफ है |
राघव चड्ढा ने कहा कि ‘मैं आज यह नोटिस फाड़ता हूं और यह कहता हूं कि हम किसी का घर उजड़ने नहीं देंगे , इसके लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया जाएगा और सड़क पर भी लड़ाई लड़ी जाएगी |
वही नोटिस की जानकारी देते हुए राघव चड्ढा ने कहा, तुगलकाबाद की झुग्गियों में नोटिस लगा है कि 11 सितंबर 2020 को आपका घर उजाड़ दिया जाएगा. इसी तरह दूसरी जगहों पर 14 सितंबर को झुग्गी उजाड़ने की बात कही गई है |