Rail Budget 2016 HIGHLIGHTS IN HINDI

Galgotias Ad

Rail Budget

पिछले साल के मुकबाले दोगुना निवेश करेंगे

सिर्फ किराया बढ़ाकर कमाई नहीं कराएेंगे

रेलवे के ढांचे पर फिर से विचार होगा

2020 तक उम्मीदों को पूरा करेंगे

मानव रहित फाटक खत्म करने पर जोर

छोटी लाइन को बड़ी करने का काम तेजी से

13 हजार करोड़ के ठेके दिए गए हैं

सभी प्रक्रिया ऑनलाइन लाने का प्लान

सभी प्रकार की खरीद ई-प्लेटफॉर्म पर की जा रही है

अगले वित्तीय वर्ष में 2,000 किमी का विद्युतीकरण करने का प्रस्ताव

7 किमी प्रतिदिन की रफ्तार से बड़ी लाइन चालू करने में सफल

हमने ये सुनिश्चित किया है कि परियोजनाएं6-8 माह के अंदर स्वीकृत हो जाएं

17 हजार बायो टॉयलेट लगाए जाएंगे

वरिष्ठ नागरिकों के लिए कोटा बढ़ेगा

400 स्टेशन पर वाई फाई का लक्ष्य

ऑटोमैटिक टिकट वैंडिंग मशीने बढ़ेंगी

महिला यात्रियों के लिए 24 घंटे की हेल्पलाइन

हर ट्रेन में बुजुर्गों के लिए 120 सीटें आरक्षित

बड़े स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाएंगे

80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पैसेंजर ट्रेन चलाने का लक्ष्य

850 अंडरपास ब्रिज का काम पूरा

भारी क्षमता के रेल इंजनों का निर्माण होगा

कर्मचारियों की वर्दी में बदलाव करेंगे

बच्चों के लिए दूध और खाने पीने की सुविधा होगी

दिव्यागों के लिए अलग से टॉयलेट सुविधा

व्यस्त रूटों पर डबल डेकर एसी ट्रेन चलाएंगे

महिलाओं के लिए 33% कोटा

ट्रोनों में ताजा भोजन देने पर जोर

कुछ ट्रेनों में एफएम रेडियों की सुविधा

कोच के अंदर जीपीएस सेवा की सुविधा

दिल्ली में रिंग रोड रेलवे का विकास होगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.