भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में राजस्थान की मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे का भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया अभिनंदन

भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में राजस्थान की मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे का भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया अभिनंदन
नई दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित हुए भारतीय जनता पार्टी के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के अंतिम दिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह ने भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री लाल कृष्ण आडवानी और भाजपा के प्रधानमंत्राी पद के उम्मीदवार श्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य सभी नेताओं की मौजूदगी में खचाखच भरे पांडाल में राजस्थान की मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे का राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक विजय दिलवाने के लिए पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनन्दन किया।
सम्मेलन स्थल के मंच पर पहुंचने पर श्रीमती वसुंधरा राजे का हर्ष ध्वानि के साथ शानदार ढंग से स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री लाल कृष्ण आडवानी, लोकसभा में प्रतिपक्ष की नेता श्रीमती सुषमा स्वराज एवं पूर्व भाजपा अध्यक्ष श्री वैैंंकया नायडू ने अपने प्रभावशाली भाषण में राजस्थान विधानसभा चुनावों में श्रीमती वसुंधरा राजे के नेतृत्व में हुई ऐतिहासिक विजय का जिक्र करते हुए उनके कुशल नेतृत्व की सराहना की जिसका भारी करतल ध्वनि से पंडाल में बैठे भाजपा पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्त्ताओं ने समर्थन किया।
श्रीमती राजे ने सम्मलेन में पार्टी के लगभग सभी वरिष्ठ नेताओं श्री नरेन्द्र मोदी, श्री लाल कृष्ण आडवानी, श्रीमती सुषमा सुराज, श्री अरूण जेटली आदि से भेंट की। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती किरण माहेश्वरी, संयुक्त महासचिव श्री सौदान सिंह, राष्ट्रीय सचिव श्री भूपेन्द्र यादव आदि के साथ ही भाजपा के अन्य पदाधिकारियों एवं ओलम्पिक पदक विजेता श्री राज्यवर्द्धन राठौड़, विधायक श्रीमती दीया कुमारी आदि ने भी श्रीमती राजे से सम्मेलन स्थल पर भेंट की।
सम्मेलन के समापन पर श्रीमती राजे मंच से उतर कर पार्टी सदस्यों के पास गई और उनसे बहुत की आत्मीयता से भंेट की। श्रीमती राजे का आकर्षण ऐसा रहा कि पार्टी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों में उनसे मिलने और उनके साथ फोटो खिचवाने की होड़ मच गई। श्रीमती राजे मंच के चारों ओर बने करीब-करीब हर पंडाल की ओर गई और पार्टी कार्यकर्त्ताओं, पदाधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों से मिल कर उनसे बातचीत की।
सम्मेलन के समापन के पश्चात श्रीमती राजे ने भाजपा के प्रधानमंत्राी के उम्मीदवार श्री नरेन्द्र मोदी और वरिष्ठ नेता श्री लाल कृष्ण आडवानी के भाषणों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता हवा-हवाई बाते करते है, जबकि श्री नरेन्द्र मोदी का आज का भाषण जमीन से जुड़ा हुआ था और उनके भाषण की यही खुबी हमें आम जनता से जोड़ेगी और आने वाले लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत मिलेगा।
श्रीमती राजे ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखकर हमने भी ‘मिशन-25’ का लक्ष्य रखा है और राजस्थान की जनता केे प्यार एवं आशीर्वाद के साथ ही भाजपा के काम, नीतियों एवं विचारों के दम पर हम सभी की सभी 25 लोकसभा सीटों पर जीत कर भाजपा के लिए इतिहास रचेंगे।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.