किसान जन जागरण यात्रा के समर्थन में नोएडा पहुंचे राजबब्बर, कहा ‘किसानों का हर हाल में करेंगे समर्थन’

ABHISHEK SHARMA

Greater Noida : उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राज बब्बर का नोएडा में कांग्रेसियों ने स्वागत किया । राज बब्बर किसान जन जागरण अभियान के तहत ग्रेटर नोएडा जा रहे थे। इस दौरान नोएडा महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष शहाबुद्दीन के नेतृत्व में महामाया फ्लाई ओवर एक्सप्रेस वे पर फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।

महानगर कांग्रेस के प्रवक्ता पवन शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर राजबब्बर ने कार्यकर्ताओं को संगठित होकर कांग्रेस को मजबूत करने का आहान किया।

इस दौरान राज बब्बर ने कहा कि किसानों की जन जागरण यात्रा शुरू हुई है। नेतृत्व के निर्देश पर उनको समर्थन देने यहां पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। वहीं किसानों पर हो रहे अत्याचार किसी भी हद में नहीं सहे जाएंगे।

इसी को लेकर आज किसानों के साथ आवाज बुलंद की जाएगी।  वहीं राज बब्बर ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर कमेंट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अब तक वादे करते आए हैं, लेकिन उन पर खरे नहीं उतर रहे हैं।

स्वागत करने वालों में पूर्व महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव, पूर्व प्रत्याशी राजेंद्र अवाना, एआईसीसी दिनेश अवाना, प्रदेश सचिव विदित चौधरी, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव दीपक भाटी, प्रवक्ता पवन शर्मा समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.