नेशनल के लिए जिले के 23 डान्स खिलाड़ियों का चयन
GREATER NOIDA TENNEWS REPORTER LOKESH GOSWAMI
चण्डीगढ़ में 21 , 22 जनवरी 2017 को राष्ट्रीय डान्स स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 2016-17 का आयोजन डान्स स्पोर्ट्स काउन्सिल ऑफ़ इण्डिया के तत्वाधान में किया जा रहा है । प्रतियोगिता में लगभग 20 राज्यों की भागीदारी कर सकती है । उत्तर प्रदेश की तरफ़ से भिन्न आयु वर्गों व भिन्न डान्स स्टाइलस में चयनित 70 डान्स खिलाड़ी भागीदारी करेंगे , जिनका नेतृत्व उत्तर प्रदेश डान्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव रजनीकान्त ठाकुर करेंगे ।उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व के लिए सोलो ( एकल ) वर्ग में गौतम बुद्ध नगर के 19 डान्स खिलाड़ी शामिल है ।
नाम इस प्रकार है ।
* दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेनो से
१- अरनवी श्रीवास्तव ( 11 – 14 बालिका वर्ग , क्लासिकल व फ़्रीस्टाईल डाँस में )
२- अदिना ( 11-14 बालिका , फ़ोक डान्स स्टाईल में )
३- लावण्या वांचू ( 7-10 बालिका वर्ग फ़ोक डान्स में )
४- अविरल अग्रवाल ( 7-10 बालक वर्ग , फ़्री स्टायल डान्स में , * उर्श लाईन कॉन्वेंट स्कूल से
५- आँचल सेंगर ( 11-14 बालिका वर्ग , कंटपरेरी डान्स )
६- अमरीता श्री ( 15-18 बालिका वर्ग , क्लासिकल डान्स )
७- कल्याणी आइ पिल्लई ( 15-18 बालिका वर्ग , क्लासिकल डान्स )
* रायन इण्टरनेशनल स्कूल से
८- सुहानी यादव ( 11-14 बालिका वर्ग , हिपहॉप डान्स में )
९- एस. सुप्रिया ( 15-18 बालिका वर्ग , फ़ोक डान्स )
१०-आदित्य राज ( 7-10 बालक वर्ग , हिपहॉप डान्स )
* आर पी एस इण्टरनेशनल स्कूल से
११- ख़ुशी बैंसला ( 11-14 बालिका , क्लासिकल डान्स में )
१२- प्रिया गुर्जर ( 11-14 बालिका )
* केम्ब्रिज स्कूल से
१३- नैन्सी प्रसाद ( 11-14 बालिका , क्लासिकल डान्स )
१४- ग्रेटरवैली स्कूल से , रिया वी सिंह ( 7-10 बालिका वर्ग , क्लासिकल डान्स में )
१५- रामईश इंटरनेशनल स्कूल से – निकीता साईनाथ ( 15-18 बालिका वर्ग , बॉलीवुड डान्स स्टाइल )
१६- रामईश कॉलेज से शुभागी शर्मा ( 18 वर्ष से ऊपर बालिका वर्ग , कंटपरेरी डान्स स्टाइल )
१७- जे पी इंटरनेशनल स्कूल , सौंदर्या सिंह ( 18 वर्ष से ऊपर बालक वर्ग – फ़्री स्टाइल डान्स )
१८- विवेकानन्द स्कूल दनकोर से , विक्की गौतम ( 15-18 बालक वर्ग , हिपहॉप डान्स में )
१९-सेण्ट जोज़फ़ स्कूल से , साक्षी प्रिया ( 7-10 बालिका वर्ग , फ़ोक डान्स स्टाइल में )
२०- जे पी पब्लिक स्कूल से – सौम्या कथपलिया ( 7-10 बालिका वर्ग , बॉलीवुड डान्स में )
२१-दिल्ली यूनिवर्सिटी से गौतमबुद्ध नगर निवासी – श्रुति चौधरी ( 18 वर्ष से ऊपर बालिका वर्ग – क्लासिकल डान्स )
२२- ब्रेन ट्री स्कूल से , तनिशा कौशिक ( 11-14 बालिका वर्ग , बोलिवुड डान्स स्टाइल में )
२३- फ़ादर एग्नल स्कूल से – राधिका बंसल ( 15-18 बालिका वर्ग , कंटपरेरी डान्स )
इन सभी खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश डान्स स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 25 सितम्बर 2016 , ग्रेटर नॉएडा में अपने अपने वर्गों और डान्स। स्टाइल में पदक जीतकर नेशनल का चयन पत्र प्राप्त किया , समूह नृत्य वर्ग की लिस्ट अभी आनी बाक़ी है ।
प्रदेश डान्स स्पोर्ट्स संघ के अध्यक्ष देवेंद्र नागर जी , मुख्य सरक्षक अशोक श्रीवास्तव जी , मुख्य सलाहकार मुकेश शर्मा जिब
गौतमबुद्ध ज़िला डान्स स्पोर्ट्स संघ के सचिव रवि ठाकुर , अध्यक्ष अंजु कोहली उपाध्यक्ष रजनीश कुमार जी ने सभी डान्स खिलाड़ी व उनके माता पिता को बधाई देते हुए जीतने के लिए ढेरों शुभकामनाएँ दी ।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.