ये हिजाब की बात कर रहे हैं, जनता हिसाब माँग रही है: राकेश टिकैत

टेन न्यूज़ नेटवर्क

Galgotias Ad

नई दिल्ली, (14/02/22): कर्नाटक से उठा हिजाब का मुद्दा पूरे देश में आग की तरह फैलता जा रहा है। इस बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में पश्चिम यूपी में करंट दौड़ रहा है। टिकैत ने कहा कि लोगों को सरकार से अपनी भाषा में सवाल पूछना होगा। उन्होंने कहा कि देश को साउथ कोरिया बनने नहीं दिया जा सकता। बीजेपी के लिए राकेश टिकैत ने कहा कि बंगाल चुनाव में बीजेपी को एक दवा दी गई थी, जिससे कि उन्हें काफी आराम मिला था। अब यूपी में भी ऐसी ही दवा की जरूरत है।

राकेश टिकैत ने पोस्ट शेयर करते हुए देशवासियों से कहा कि हिजाब पर नहीं, देश में बैंकों के हिसाब (घोटाले) पर आंदोलन होना चाहिए। उन्होंने आगे लिखा कि यही हालात रहा तो देश बिकते देर नहीं लगेगी और वह ऐसा होने नहीं देंगे। उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहले चरण के मतदान के बाद लोगों के रुझान के बारे में पूछे जाने पर कहा कि लोग सरकार से नाराज हैं। उन्होंने कहा कि वह नहीं जानते कि प्रदेश में सरकार किसकी बनेगी। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि कोई भी तानाशाह प्रदेश का मुख्यमंत्री न बने।

Leave A Reply

Your email address will not be published.