दिल्ली हाईकोर्ट में रैपिड एंटीजन टेस्ट आज से शुरू , 3 दिन के लिए केजरीवाल सरकार ने लगाया कैम्प

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आम आदमी पार्टी सरकार का स्वास्थ्य विभाग दिल्ली हाईकोर्ट में रैपिड एंटीजन डायग्नोस्टिक टेस्ट कराने के लिए तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।

हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मनोज जैन ने बताया गया है कि आज , 13 और 14 को तीन दिन सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए एक शिविर आयोजित किया गया , ऐसे ही 13 और 14 जुलाई को भी यहाँ शिविर लगाया जाएगा।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिनियुक्त एक मेडिकल टीम यह टेस्ट करेगी। हाईकोर्ट के सभी अधिकारी और कर्मचारी जो यह टेस्ट कराने के इच्छुक हैं ।

उनसे अनुरोध है कि भीड़ से बचने और इसके लिए उचित व्यवस्था करने के लिए सामान्य प्रशासन-द्वितीय के जनरल रजिस्ट्रार पवन कुमार कालरा के वॉट्सऐप पर अग्रिम सूचना भेज दें। सभी इच्छुक लोगों को टेस्ट कराने के लिए अपने पहचान पत्र साथ लाने होंगे।

दिल्ली सरकार ने प्लाज्मा आवेदन के लिए अस्पतालों को नोडल अधिकारी नियुक्त करने का निर्देश दिया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.