कल किया जाएगा ज़िले में राशन की दुकानों का फिर से आवंटन

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

Greater Noida (14/12/18) : जनपद में सरकारी राशन की निरस्त दुकानों का आवंटन 15 दिसंबर को फिर से चालू होगा। ड्रॉ के जरिये आवंटन किया जाएगा। पूरी प्रक्रिया की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की जाएगी। ड्रॉ स्थल पर सिर्फ आवेदकों को ही प्रवेश मिलेगा। एक-एक दुकान के सभी आवेदकों को बुलाया जाएगा।

जिला पूर्ति अधिकारी आरएस यादव ने बताया कि जनपद की 35 दुकानों का नए सिरे से आवंटन होना है।
जनपद में 350 आवेदन फॉर्म जमा हुए हैं। विभाग की तरफ से आवेदन पत्रों की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि ड्रॉ कराने के लिए अपर जिलाधिकारी दिवाकर सिंह की अध्यक्षता में समिति बनाई गई है।

समिति के प्रत्येक सदस्य ड्रॉ के दौरान मौके पर मौजूद रहेंगे। प्रत्येक दुकान का अलग-अलग ड्रॉ होगा। जिस दुकान का ड्रॉ होगा उस दुकान के लिए आवेदन करने वाले सभी आवेदक रहेंगे, जिससे उनके सामने निष्पक्ष तरीके से ड्रॉ किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.