RAVAN EFFIGY OF 20000 USED PLASTIC BOTTLES MADE ON WORLD #ENVIORNMENT DAY

Galgotias Ad

50 फुट की बोतल में प्लास्टिक का रावण
आज पर्यावरण दिवस है। कनाॅट प्लेस के सेंट्र्ल पार्क आएंगे तो वहां आपको 50 फुट की बोतल में प्लास्टिक का रावण मिलेगा। यह रावण कनाॅट प्लेस मेें पानी पीकर फेंकी गई करीब बीस हजार बोतलों से तैयार किया गया है। वहां एक दिन मेंं ही इतनी बोतलें फेंक दी जाती हैं। देश भर में रोजाना ऐसे कितने प्लास्टिक रावण तैयार हो रहे होंगे, इसी की तरफ ध्यान दिलाने और पर्यावरण बचाने का संदेश देने के लिए यह बोतल लगाई गई है। दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर मोबाइल वाटर एटीएम pi-lo लगाने वाली कंपनी ने यह बोतल तैयार कराई है। कंपनी ने इसे विश्व की सबसे बड़ी बोतल होने का दावा किया है। दावे को परखने केे लिए लिम्का बुक आॅफ रिकाडर्स व गिनीज बुक वर्ल्ड आॅॅफ रिकाडर्स की टीम भी शाम पांच बजे पहुंच रही है। दिल्ली मेट्रो के एमडी श्री मंगू सिंह व वरिष्ठ पत्रकार रामबहादुर राय भी वहीं से पर्यावरण बचाने का संदेश देंगे, साथ ही स्मार्ट वाटर एटीएम का भी शुभारंभ करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.