उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ ने किया रविन्द्र भाटी प्रत्याशी दादरी विधानसभा का समर्थन
GREATER NOIDA TENNEWS REPORTER LOKESH GOSWAMI
आज चुनावी सभा में री रविन्द्र भाटी प्रत्याशी दादरी विधानसभा का गांव चिपयाना बुजुर्ग में जोरदार स्वागत किया गया श्री रविन्द्र भाटी के समर्थन में उमड़ा जन सैलाब लोगो ने कहा हमारे बीच से किसी जमीनी संघर्ष शील युवा को प्रत्याशी बनाया गया है इसका समाजवादी पार्टी को निश्चित तौर पर फायदा होगा सपा सरकार माननीय मुख्यमंत्री जी ने गौतम बुद्ध नगर को विकास की सौगात दी है हम पुरे तन मन धन से समाजवादी पार्टी को दादरी से विजय दिलाएंगे अपनी लोकप्रिय छवि और विकास के नाम पर चुनाव मैदान में उतरे श्री रविन्द्र भाटी को मिल रहा है सर्व समाज का समर्थन इस अवसर पर भारी संख्या में महिलाये बुजुर्ग नोजवान साथी उपस्थित रहे संचालन श्रीमती रेखा प्रधान रविन्द्र प्रधान ,लख्मी यादव प्रवीण यादव नानक शर्मा विकास मिंटू श्रीचंद यशपाल सिंह प्रमोद यादव कपिल यादव ललित चौधरी आदि सम्मानित साथी उपस्तिथ रहे