RBI BANS DEPOSITS IN THE ACCOUNTS AT NOIDA DISTRICT COOPERATIVE BANKS

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

आर बी आई ने जिला सहकारिता बैंको में पुराने नोटों को जमा करने पर रोक लगाने के बाद सबसे ज्यादा असर  नोएडा सेक्टर 66 के जिला सहकारिता बैंक में देखने को मिला । रोक के बाद से खाता धारक परेशान । बैंक मैनेजर का कहना है की 18 से 20 हजार अकॉउंट है और हम उन्हें कैसे समझाए की रोक क्यों लगाई। …..  ये है नोएडा के सेक्टर 66 का जिला सहकारिता बैंक जिसमे पुराने 500 और हजार के नोट जमा नहीं किए जा रहे जिसको लेकर सबसे ज्यादा किसान परेशान है। क्यों की इस बैंक में सबसे ज्यादा किसानों के खाते है । हालांकि हमने बैंक में पैसा जमा करने आये किसान से बात की तो उनका कहना है कि हमारा सिर्फ इसी बैंक में अकॉउंट है और कही नहीं है । अब जब हम पैसा जमा नहीं करेंगे तो पैसा निकालगे कैसे । अब उनको रोज मर्रा की जिंदगी में सबसे ज्यादा दिक्कत आ रही है और बैंक बता भी नहीं रहा है कि क्यों पैसा जमा नहीं कर सकते । बस आर बी आई ने रोक दिया लेकिन क्यों रोका इसका कोई जबाब नहीं है। हालांकि इस पूरे मामले पे हमने बैंक मैनेजर से बात की तो उनका कहना है की 18 से 20 हजार खाताधारक है और आर बी आई ने रोक लगा दी की पुराने नोट नहीं जमा करेंगे ऐसे में जो लोग पैसा जमा नहीं करेंगे तो निकालेगे कैसे लेकिन आर बी आई ने क्यों रोक लगाई इसका कुछ पता नहीं है ।लेकिन लोग परेशान काफी है। जिसका जबाब किसी के पास नहीं है।

 

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=Nv0HbnBHTqg&w=560&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.