UTTAR PRADESH GOVT LOSES REVENUE OF CRORES DUE TO CURRENCY MONETISATION

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

मोदी सरकार द्वारा काले धन पर सर्जिकल स्ट्राइक के रूप नोटबंदी के कदम का खिमियाजा रजिस्‍ट्री विभाग को भी उठाना पड़ रहा है। रोजाना करोड़ो का राजस्व इकट्ठा करने वाले विभाग में इस कदर सन्नाटा परसा है कि अधिकारी और कर्मचारी खाली बैठे मक्खि‍यां मार रहे है। राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में जमीनों और मकानो की रजिस्ट्री का काम बुरी तरह से प्रभावित हुआ है अधिकारी कहते है कि मात्र नोटबंदी की धोषणा के  बाद काफी कम सख्या में लोग रजिस्ट्री कराने के लिए आ रहे है। स्टाम्प ड्यूटी से मिलने वाले राजस्व को 80 से 90 करोड़ रूपये का चूना लगा है । वही इस नुकसान को देखते हुए अब आने वाली 23 नवम्बर तक  20 हजार रुपए तक के स्टाम्प को पुराने 500और 1000 के नोटों से खरीद सकते है ।  और प्रॉपर्टी के खरीददार नोटबंदी के चलते मुसीबत में फंसे है।  ये नोएडा के रजिस्टार ऑफिस का नजारा है 8 नवम्बर से पहले यहां पैर रखने के लिये जगह नहीं मिलती थी लेकिन इस वक्त यहां सन्नाटा परसा है। 1000 और 500 के नोट बन्द हो जाने के बाद यहां का ये आलम है कि लोगो की जेब में पैसा नहीं है और अधि‍कारियों के पास काम नहीं है। आधि‍कारी मानते है कि 1000 और 500 के नोट बन्द हो जाने से 80 फीसदी राजस्व घाटे में चला गया है  अपने घरों की रजिस्ट्री कराने आये इक्का दुक्का लोग ने किसी तरह से जुगाड़ कर फ़ीस का इंतज़ाम कर रजि‍स्ट्री करा रहे है । इसके लिए वह जगह-जगह पैसे उधार या कमीशन पर उठा रखे। कई लोग स्थिति समान्‍य होने प्रतिक्षा करने का विचार कर रहे है।

 

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=vfFPi-wlBYc&w=560&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.