स्वास्थ्य मंत्रालय का बयान, कोरोना वायरस के रोगियों में रिकवरी दर 48.27 फीसदी

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहा हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के करीब 10 हजार नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 273 लोगों की मौत भी हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 2 लाख 26 हजार 770 पहुंच गई है। इसमें से 1,10,960 एक्टिव केस हैं, अब तक 1,09,462 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि कुल 6348 लोगों की जान जा चुकी है।

आपको बता दें कि आज निजी अस्पतालों में कोरोना वायरस के इलाज के लिए फीस की सीमा तय करने पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कुल 5,355 कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कुल 1,09,462 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस के रोगियों में रिकवरी दर 48.27 फीसद की है। वर्तमान में 1,10,960 सक्रिय मामले हैं।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आंख, कान और गले को लेकर गाइडलाइंस जारी कि है ताकि ईएनटी (Ear, Nose, Throat) डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, सपोर्ट स्टाफ, और मरीजों एवं उनके अटेंडेंट में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.