नवरत्न के “शुक्रिया मुकेश “ कार्यक्रम में “म्यूज़िकल जोड़ीदारों “ ने मचाई युगल गीतों की धूम

Rohit Sharma / Rahul Kumar Jha

नवरत्न फॉउंडेशन्स द्वारा नोएडा के सेक्टर 6 में स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में “शुक्रिया मुकेश 2019” का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में गीतों और सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति भी हुई। वही इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित से हुई , जिसके बाद राष्ट्र गान हुआ।


वही इस कार्यक्रम में नवरत्न फॉउंडेशन्स के अध्य्क्ष अशोक श्रीवास्तव ने धमाकेदार एंकरिंग कर गणमान्य लोगों का मनमोह लिया ।

इसके बाद इस कार्यक्रम में गायिका राखी उपध्याय ने ‘यह मौसम रंगीन’, गायिका स्वाति तंन्हे ने ‘ओ शमा मुझे फूंक दे’ , गायिका तुहिना चटर्जी ने ‘तुम रूठी रहो मैं मनाता रहू’ , गायक पंकज माथुर ने ‘एक मंजिल राही दो तो प्यार’ , गायिका भावना अवस्थी ने ‘जे हम तुम चोरी से’ , सोमेश्वर शर्मा ने ‘याद रहेगा यह प्यार के रंगीन’ , गायिका सुनीता आहूजा ने ‘बोल गौरी बोल तेरा कौन पिया’ गाना गाया , जिसको दर्शकों ने काफी ध्यान से सुना ।

गायिका भुवना जय कुमार ने ‘हमसफर मेरे हमसफर’ , गायक देबू मुखर्जी ने ‘एक दिन बिक जाएगा माटी के मोल’ , गायिका सुमिता सक्सेना ने ‘दिल लूटने वाले जादूगर’ , गायिका मुस्कान श्रीवास्तव ने ‘यह वादा करो चांद के सामने’ , गायिका सपना भटनागर ने ‘धीरे-धीरे बोल कोई सुन ना ले’ , गायिका सुनीता आहूजा ने ‘लाखों तारे आसमान पर’ गायिका स्वाति ताम्हने ने ‘मैं ना भूलूंगा’ , गायिका भावना अवस्थी ने ‘दिल तड़प तड़प कह रहा’ , गायिका तूहीना चटर्जी ने ‘ इश्क में सारी रात जागे’ , गायिका राखी उपाध्याय ने ‘ले चल मेरे जीवन साथी’, गायिका संध्या ढींगरा ने ‘हम तुम युग युग से’ , गायिका मुस्कान श्रीवास्तव ‘महबूब मेरे महबूब मेरे’,जैसे गानों को गाकर लोगों को तालिया बजाने को मजबूर कर दिया ।

खासबात ये है कि कुछ गायक ऐसे थे जिन्होंने गाने गाए , जिसको सुनकर सभी को ऐसा लग रहा था कि महान गायक मुकेश जी की याद ताजा हो गयी है । वही इन सभी संगीत को सुनकर किसी के आँखे नम हो गई। वही दूसरी तरफ मशूहर गायकों ने अपने गानों से लोगों को खड़े होने को मजबूर कर दिया।

Photo Highlights Of Shukriya Mukesh-2019 By Navratan Foundations At Noida
Photo Highlights Of Shukriya Mukesh-2019 By Navratan Foundations At Noida

वही इस कार्यक्रम में सुभाष भाटिया , ज़ोरावर सिंह , सुनीता माहेश्वरी , शालिनी पीटर , प्रदीप शर्मा , गगन दीप शर्मा , डॉ संजय लभ , कृष्ण मोहन को नवरत्न फॉउंडेशन्स द्वारा सम्मानित किया गया । वही सम्मानित हुए गणमान्य लोगों ने अपना व्यक्त प्रकट किया ।

साथ ही इस कार्यक्रम में फोनरवा के अध्य्क्ष योगेंद्र शर्मा , ए के गुलाठी , त्रिलोक शर्मा , मुशाहिद अली , शालनी पीटर , एल के जैन , एसके कालिया , संजीव निगम , अशोक तिवारी, टेन न्यूज़ के संस्थापक गजानन माली , समाजसेविका ज्योति सक्सेना आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Video Highlights Of Shukriya Mukesh-2019 By Navratan Foundations At Noida

Photo Highlights Of Shukriya Mukesh-2019 By Navratan Foundations At Noida


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.