ग्रेटर नोएडा : सोसाइटी सील करने के विरोध में निवासियों ने किया प्रदर्शन

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद सोसाइटी को सील किए जाने पर निवासियों ने विरोध-प्रदर्शन किया है। कहा जा रहा है कि पुलिस और स्थानीय निवासियों के बीच बहस हुई है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि पूरी सोसाइटी को सील करना गलत है। केवल संक्रमित मरीजों के टावर को ही सील किया जाए। वहीं, सीलिंग को लेकर पहले भी लोग अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक, मामला बिसरख थाना क्षेत्र की इको विलेज सोसाइटी का है। वहीं, गौतमबुद्ध नगर जनपद में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर सोमवार को 453 वाहनों का चालान काटा गया।

पुलिस ने छह वाहनों को जब्त भी किया है। कोविड-19 की वजह से जनपद में धारा 144 तथा लाकडाउन लागू है। सोमवार को पुलिस ने 1120 वाहनों की जांच की और 453 वाहनों का चालान काटा गया।

जबकि छह वाहनों को जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आकस्मिक सेवाओं से जुड़े सात वाहनों को परमिट जारी किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.